स्पोर्ट्स

दूसरे टेस्ट में जीत की हैट्रिक के लिये उतरेगा भारत

नागपुर : नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में 2017 में टीम इंडिया जीत की हैट्रिक लगाने और श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में बढ़त हासिल करने के इरादे से उतरेगा। भारत ने नागपुर के इस मैदान में इस साल ट्वंटी 20 मैच और एकदिवसीय मैच में जीत हासिल की है जिसके बाद अब बारी टेस्ट मैच की है। इस मैदान पर भारत का टेस्ट मैचों में शानदार रिकार्ड है। उसने यहां पांच टेस्ट खेले हैं जिनमें से तीन जीते हैं, एक ड्रा खेला है और एक हारा है। श्रीलंकाई टीम पहली बार इस मैदान में कोई टेस्ट मैच खेलने उतरेगी।
विश्व की नंबर एक टीम इंडिया इस मैदान पर नवंबर 2008 में आस्ट्रेलिया को 172 रन से, नवंबर 2010 में न्यूजीलैंड को पारी और 198 रन से और नवंबर 2015 में दक्षिण अफ्रीका को 124 रन से हरा चुकी है। श्रीलंका के खिलाफ मैच भी नवंबर महीने में हो रहा है जो 24 तारीख से शुरू होगा। भारत ने कोलकाता के ईडन गार्डन में पहले टेस्ट में साढ़े तीन दिन तक पिछड़े रहने के बाद शानदार वापसी की थी और श्रीलंका को पांचवें दिन की समाप्ति तक लगभग हार के कगार पर धकेल दिया था। पहला टेस्ट ड्रा रहा था और भारत जीत से सिर्फ तीन विकेट दूर रह गया था।

Related Articles

Back to top button