टॉप न्यूज़स्पोर्ट्स

कोहली का धमाका, टीम इंडिया ने पाक को 6 विकेट से हराया

phpThumb_generated_thumbnailएजेन्सी/कोलकाता।विराट कोहली के तूफानी अर्धशतक (नाबाद 55 रन, 37 गेंद, 7 चौका, 1 छक्का) और भारतीय गेंदबाजों की कसी गेंदबाजी की बदौलत टीम इंडिया ने कोलकाता के ईडन गार्डन में खेले गए आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के सुपर-10 के ग्रुप -2 मुकाबले में पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया। 

 
कोलकाता में बारिश की वजह से खेल समय से शुरू नहीं हो सका, जिसकी वजह से दोनों टीमों को 18-18 ओवर खेलने का मौका मिला। पाकिस्तान ने 18 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 118 रन बनाए, वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने निर्धारित 15.5 ओवर में 119 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। 
 
पाक से जीत के लिए मिले 119 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। रोहित शर्मा (10), शिखर धवन (6) और सुरेश रैना (0) जल्द पवेलियन लौट गए। 
 
इसके बाद विराट कोहली और युवराज सिंह ने भारतीय पारी को संभाला और टीम को मजबूती दी लेकिन 11.6 ओवर में युवराज सिंह 24 रनों के निजी स्कोर पर चलते बने। युवराज के बाद कोहली ने कप्तान धोनी के साथ मिलकर मोर्च संभाला और टीम को 15.5 ओवर में 119 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी। 
 
इससे पहले टीम इंडिया से टॉस हारकर पाकिस्तान की ओर से ओपनिंग बैट्समैन के तौर पर अहमद शहजाद और शर्जील खान बैटिंग के लिए उतरे। दोनों बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों की गेंदों का संभलकर खेलते हुए टीम के स्कोर को 7.4 ओवर में 38 रनों तक पहुंचा पाए थे कि शर्जील खान 38 रनों के कुल योग पर चलते बने। शर्जील खान 24 गेंद में 2 चौके की मदद से 17 रन बनाए। उन्हे रैना ने हार्दिक पांड्या के हाथों कैच कराया। 
 
शर्जील के बाद अभी पाक टीम अपने स्कोर में 8 रन ही जोड़ सकी थी कि जसप्रीत बुमराह ने 9.2वें ओवर में अहमद शहजाद को 25 के निजी रनों पर पवेलियन भेज दिया। 
 
जल्द दो विकेट गिरने के बाद तेजी से रन बनाने की कोशिश में शाहिद अफरीदी भी अपना विकेट गंवा बैठे। उन्हें हार्दिक पांड्या ने 11.5वें ओवर में 8 रनों के निजी स्कोर पर चलता किया। 
 
अफरीदी के बाद उमर अकमल और शोएब मलिक ने पारी को आगे बढ़ाते हुए टीम के स्कोर को 15.5 ओवर में 101 रनों तक ले जा सके थे कि खतरनाक दिख रहे उमर अकमल (22 रन, 16 गेंद, 1 चौका, 1 छक्का) को चलता कर दिया। अकमल के बाद अगले ही ओवर में शोएब मलिक भी चलते बने। उन्हें आशीष नेहरा ने अश्विन के हाथों कैच कराया। 
 
इसके बाद सरफराज अहमद और मोहम्मद हफीज ने पारी को आगे बढ़ाते हुए टीम के स्कोर को 18 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 118 रनों तक पहुंचाया और भारत को जीत के लिए 119 रनों का लक्ष्य दिया। टीम इंडिया की ओर से आशीष नेहरा, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा, सुरेश रैना और हार्दिक पांड्या ने 1-1 विकेट चटकाए।

Related Articles

Back to top button