टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराष्ट्रीय

देश में 9000 तब्लीगी जमात के लोगों को क्‍वारंटाइन में रखा गया, इनमें 1306 विदेशी

नई दिल्ली : कोरोना वायरस से निपटने और लॉकडाउन को लेकर गुरुवार को स्वास्थ्य और गृह मंत्रालय की संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस हुई। मुंबई में धारावी में कोरोना का पॉजीटिव केस पाए जाने पर स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्‍त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि विशेष कॉलोनी में भवन को सील कर दिया गया है और भवन के सभी निवासियों का नमूना संग्रह चल रहा है। प्रोटोकॉल के अनुसार संपर्क ट्रेसिंग चल रही है। लव अग्रवाल ने कहा कि कल से अब तक 328 नए केस सामने आए हैं और 12 नई मौतें रिपोर्ट हुई हैं। देश में कोरोना से संक्रमित मामलों की कुल संख्या 1965 हो गई है। देश अब तक कोरोना के संक्रमण की वजह कुल 50 मौतें हुई हैं।
दिल्ली के हिंदू राव अस्पताल के डॉक्टरों के इस्तीफे की रिपोर्ट पर स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी ने कहा कि हमने 1.5 करोड़ से अधिक पीपीई के लिए ऑर्डर दिए हैं और आपूर्ति शुरू हो गई है। राज्यों को भी पीपीई को भेजा गया है। इसके अलावा एक करोड़ से ज्यादा एन-95 मॉस्क के लिए ऑर्डर दिए गए हैं। एन -95 मास्क के घरेलू स्वदेशी विनिर्माण को आगे बढ़ाया गया है। उन्‍होंने कहा कि डॉक्‍टरों के कोविड-19 पॉजिटिव होने के सीमित मामले सामने आए है। महत्वपूर्ण है कि अस्पतालों में संक्रमण की रोकथाम के नियंत्रण का पालन करना। गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने कहा कि गृह मंत्रालय ने 9000 तब्लीगी जमात कार्यकर्ताओं और उनके संपर्कों की पहचान की है, और उन्हें क्‍वारंटाइन में रखा है। इन 9000 लोगों में से 1306 विदेशी हैं और शेष भारतीय।

Related Articles

Back to top button