स्पोर्ट्स
कोहली के फैंस ने कहा, कोहली की बल्लेबाजी में कुछ खास नहीं, विदेशी खिलाड़ी हैं ज्यादा…

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली जितने आक्रामक बल्लेबाज माने जाते हैं, ठीक उसी प्रकार उनका अंदाज भी कभी कभार आक्रामक हो जाता है। मौजूदा समय में विराट दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार हैं। उनको देश से काफी लगाव है।
कोहली पहले भी कई बार कह चुके हैं कि वह अपने लिए नहीं बल्कि देश के लिए खेलते हैं। ऐसे में अगर कोई भारतीय फैन विदेशी खिलाड़ियों की तारीफ करे और भारतीय खिलाड़ियों पर कटाक्ष तो इसे भारतीय कप्तान मुनासिब नहीं समझते।

दरअसल, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एक भारतीय फैन ने कोहली पर तंज कसते हुए कहा कि, उन्हें भारतीय खिलाड़ियों से ज्यादा इंग्लिश और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी पसंद हैं। इतनी ही नहीं फैन ने ये भी कहा कि उन्हें विराट कोहली की बल्लेबाजी से ज्यादा इंग्लिश और ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों की बल्लेबाजी पसंद हैं। इस बात पर भारतीय कप्तान विराट कोहली काफी नाराज हो गए। कोहली की नाराजगी इतनी की उस फैंस को देश छोड़ कहीं और चले जाने की बात तक कह डाली।
बता दें कि फैंस ने लिखा, ‘कोहली एक ओवररेटेड बल्लेबाज हैं। उनकी बल्लेबाजी में कुछ खास नहीं है। मैं भारतीय बल्लेबाजों की बल्लेबाजी से ज्यादा इंग्लिश और ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों की बल्लेबाजी देखना पसंद करता हूं।’
इस फैन के जवाब में विराट ने कहा, ‘मुझे कोई दिक्कत नहीं कि तुम मुझे पसंद करो या नहीं लेकिन मुझे नहीं लगता कि तुम इस देश में रहकर किसी और को पसंद करो। मुझे नहीं लगता कि तुम्हें भारत में रहना चाहिए। तुम्हें भारत से बाहर कहीं और चले जाना चाहिए। तुम क्यों हमारे देश में रह रहे हो। तुम कहीं और जाकर रहो।’