स्पोर्ट्स

कोहली को फैन्स ने दिया ये शानदार तोहफा,

विराट कोहली मैदान पर मैच दर मैच कमाल कर रहे हैं तो मैदान के बाहर उनके फैन्स भी कहां आराम से बैठने वाले हैं। विराट के फैन्स ने उन्हें एक शानदार गिफ्ट दिया है।

19_01_2017-virat_kohli_virat_fans

विराट कोहली के सितारे इन दिनों बुलंद हैं। वो टेस्ट में तो टीम इंडिया को बैस्ट बना ही चुके हैं। इस साल की शुरूआत में वो अब वनडे और टी-20 के कप्तान भी बन गए और इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच में 122 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलकर उन्होंने पुणे में टीम इंडिया की जीत में अहम योगदान निभाया। कोहली की इस ‘विराट’ पारी की बदौलत ही टीम इंडिया ने इस सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बनाई। कोहली मैदान पर मैच दर मैच कमाल कर रहे हैं तो मैदान के बाहर उनके फैन्स भी कहां आराम से बैठने वाले हैं। मैदान पर कोहली कमाल जारी है तो मैदान के बाहर कोहली फैन्स का धमाल जारी है। हाल ही में एक फेसबुक पेज Exhale Sports ने विराट कोहली पर एक रैप सॉन्ग बनाया है, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में तीन लड़के पॉपुलर बॉलीवुड गानों की धुन पर विराट के लिए रैप गा रहे हैं। यह रैप सॉन्ग विशेष तौर पर कोहली फैन्स के लिए है।विराट कोहली की बल्लेबाज़ी की खूबियों पर बनया गया ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।फेसबुक पर इसका जो कैप्शन लिखा गया है वो है, ‘दादा, मैच कैसे जीते ये तो हारा हुआ लड़ाई था। अरे, हार कैसे जाते छोटे, पिच पर अपना भाई था!’ इसके साथ ही इस वीडियो ने ट्विटर पर भी धूम मचाई हुई है। 

Related Articles

Back to top button