उत्तर प्रदेशलखनऊस्पोर्ट्स

जज्बा महिला बैडमिंटन प्रतियोगिता 14 जनवरी को

प्रतियोगिता में विभिन्न क्षेत्रों की तकरीबन 125 महिलाएं हिस्सा ले रही

लखनऊ : बाबू बनारसी दास बैडमिंटन अकादमी में 14 जनवरी को महिलाओं की एक अनूठी केडीआर कप बैडमिंटन प्रतियोगिता होने जा रही है। इसमें राजधानी की ऐसी महिलाएं अपना दमखम दिखाएंगी जो पार्कों, अपने घरों के लॉन, छत या स्कूलों में बैडमिंटन खेलती हैं। पर उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच नहीं मिला। कभी समाजिक रूढ़ियों तो कभी पारिवारिक जिम्मेदारियों ने उनकी प्रतिभा को सामने आने नहीं दिया.  प्रतियोगिता का उद्घाटन अपर मुख्य सचिव डॉक्टर अनीता भटनागर जैन करेंगी. पुरस्कार वितरण अपर मुख्य सचिव खेल इफ्तेखार उद्दीन मोहम्मद करेंगे . इस मौके पर उत्तर प्रदेश के खेल निदेशक डॉ आर पी सिंह, भारतीय खेल प्राधिकरण की  अधिशासी  निदेशक रचना गोविल, आईएएस अधिकारी श्री अखिलेश मिश्रा सहित तमाम लोग खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए मौजूद रहेंगे.
केडीआर कप नाम से हो रही इस प्रतियोगिता में महिलाओं के सिंगल व डबल मुकाबले होंगे। साथ ही मिक्स डबल भी खेले जाएंगे। प्रतियोगिता की संयोजक व साहस स्पोर्ट्स अकादमी की चेयरपर्सन डा. सुधा बाजपेई ने बताया कि प्रतियोगिता के आयोजन का मकसद उन महिलाओं की प्रतिभा सामने लाना है जो किन्हीं कारणों से दबी रह गई। तमाम महिलाएं खेलने को छटपटाती रहती हैं पर उन्हें कोई प्लेट फार्म नहीं मिलता। तमाम महिलाएं ऐसी हैं जो सामाजिक रूढ़ियों के बंधन में फंसी रहती हैं और उनके भीतर का खिलाड़ी दबा रह जाता है। इस प्रतियोगिता के दौरान इण्डिया आइडल फेम गायक कुलदीप सिंह चौहान अपने बैण्ड के साथ परफार्म करेंगे। उनके साथ प्रख्यात गायिका अंशू पाण्डेय भी होंगी।

Related Articles

Back to top button