अद्धयात्म

क्या आपको पता है बरगद के पेड़ में होता है हनुमानजी का वास

वैसे तो बरगद के पेड़ में भगवान विष्णु की पूजा की जाती है. लेकिन क्या आप जानते है की चंदौली के कमलपुरा गांव में हनुमानजी अपने आप बरगद के पेड़ से प्रकट हुये थे. वैसे तो खंडित प्रतिमा की पूजा सनातन धर्म में नहीं होती है लेकिन बरगद वाले हनुमान खंडित है. इनके प्रति भक्तों की श्रद्धा भी देखते बनती है. क्या आपको पता है बरगद के पेड़ में होता है हनुमानजी का वास

ऐसी मान्यता है कि बरगद वाले हनुमान स्वयंभू हैं और ये भक्तों की सारी मनोकामनाएं पूरी करते हैं. ऐसी मान्यता है कि जब यह हनुमान जी प्रकट हुए थे तब उनके माथे पर सोने का मुकुट था. लेकिन एक व्यापारी ने सोने के लालच में हनुमान जी का मस्तक काट लिया. प्रतिमा से खून बहता देख, व्यापारी डर गया और वह मस्तक समेत मुकुट लेकर भागने लगा. लेकिन व्यापारी मुकुट लेकर भाग नहीं सका क्योंकि व्यापारी का जहाज डूब गया. तब से इस हनुमान की खंडित प्रतिमा की पूजा हो रही है. कमलपुरा गांव के लोग सुबह-शाम हनुमान जी की आरती करते हैं. शनिवार को लाल फूल और सिंदूर चढ़ाते हैं.

Related Articles

Back to top button