क्या ट्विटर का वीडियो ट्वीट करने का समय बढ़ाना सही?
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/06/twitter-1458544054.jpg)
एजेंसी/ माइक्रोब्लाॅगिंग साइट ट्विटर ने हाल ही में वीडियो ट्वीट करने का समय बढ़ाकर 140 सेकंड कर दिया है। पहले यह समय केवल 30 सेकंड ही था। इससे लगता है कि ट्विटर के संस्थापक जेक दोरजी ट्वीटर को वीडियो में पुश करना चाह रहे हैं, जहां वह फेसबुक आैर गूगल यूट्यूब से काफी पीछे है।
इसके अलावा ट्वीटर को इंस्टाग्राम आैर स्नैपचैट से भी उसके काफी खतरा है क्योंकि ये दोनों भी इस क्षेत्र में काफी अच्छा काम कर रहे हैं आैर बेहद पाॅपूलर हैं।
कंपनी के ब्लाॅग पोस्ट के मुताबिक पिछले कुछ महीनों में ट्वीटर पर वीडियो ट्वीट में 50 प्रतिशत की बढोतरी देखने को मिली है जो कि काफी उत्साहजनक है। संभव है कि इसी बात को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। इसके अलावा यूथ के बीच वीडियो की पाॅपूलेरिटी को देखते हुए हो सकता है कि ट्विटर पब्लिशर को ज्यादा कहने की आजादी देना चाहता हो।
कंपनी ने वाइन नामक वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस से भी 6 सेकंड की ट्विट लिमिट को बढ़ाकर 140 सेकंड तक कर दिया है। कंपनी चाहती है कि उसके पब्लिशर्स कंटेंट से पैसा भी कमाएं। वाइन ट्विटर एंप्लीफार्इ आेपन प्रोग्राम यूज करेगी जिससे वीडियो कंटेंट से पहले अब विज्ञापन चल सकेंगे।
ट्वीटर ने बताया कि प्रोफेशनल पब्लिशर टूल्स की मदद यूजर्स 10 मिनट तक के वीडियो बना सकते हैं। फेसबुक लाइव पर वीडियो लिमिट 45 मिनट है जबकि इंस्टाग्राम पर 60 आैर स्नैपचैट पर 10 सेकंड लिमिट है।
ट्विटर के वाइस प्रेसिडेंट आॅफ इंजीनियरिंग जेरेमी रिशेल ने अपने ब्लाॅग पोस्ट में बताया कि ट्विटर पर होने वाले सभी कम्यूनिकेशंस में वीडियो का रोल बढ़ता जा रहा है। इससे एक दिन पहले ही ट्विटर ने मशीन लर्निंग टेक्नोलाॅजी पर बेस्ड मेजिक पोनी टेक्नोलाॅजी स्टार्ट अप को खरीदा था। यह कंपनी इमेज से बेहतर वीडियो बनाने वाली तकनीक पर काम करती है।