टॉप न्यूज़दिल्ली
क्या दिल्ली क्या लाहौर, स्मॉग ने हालत की खराब, दोनों सरकार हरकत में
नई दिल्ली: ‘क्या दिल्ली क्या लाहौर’ वैसे तो 2014 में आई एक मूवी का नाम है पर स्मॉग ने हकीकत में दोनों शहरों को चोक कर दिया है।
दिल्ली-एनसीआर में स्मॉग का असर इतना तेज है कि दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने इसकी तुलना गैस चैंबर से कर दी है। वहीं पाकिस्तान के ट्विटर यूजर इस स्मॉग की तुलना अल्लाह की तरफ से मिल रहे मेसेज से कर रहे हैं।
केंद्र सरकार ने इमर्जेंसी को भांप एनसीआर राज्यों के पर्यावरण मंत्रियों के साथ आपात बैठक बुला ली है। दिल्ली, गुड़गांव और नोएडा में हर जगह धुंध छाई हुई है। इस धुंध की वजह से ट्रैफिक तो प्रभावित हो ही रहा है, लोगों को आंख में जलन और सांस लेने की समस्या का सामना भी करना पड़ रहा है। इसे देखते हुए केंद्रीय पर्यावरण राज्य मंत्री अनिल माधव दवे ने दिल्ली के पड़ोसी राज्यों के पर्यावरण मंत्रियों के साथ आपातकालीन बैठक बुला ली है।
दिल्ली में हालत कितनी खराब है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि शनिवार को एमसीडी ने अपने सभी स्कूलों को बंद रखा। दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग ने स्मॉग से पैदा हुई समस्याओं से निपटने के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है। मौसम विभाग की मानें तो अभी दिल्ली-एनसीआर को दो दिनों तक इस नुकसानदायक स्मॉग से मुक्ति मिलने के आसार नहीं दिख रहे हैं। दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने तो इस स्मॉग की तुलना गैस चैंबर से करते हुए धुंध के खतरनाक स्तर को घटाने में केंद्र के हस्तक्षेप की मांग की है। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली एक तरह से ‘गैस के चैंबर’ में तब्दील हो गई है जिसकी मुख्य वजह पड़ोसी राज्य पंजाब और हरियाणा में खेतों में जलाई जा रही खूंटी है।
दरअसल पंजाब और हरियाणा में क्रॉप बर्निंग की हल्की हवाएं लगातार दिल्ली पहुंच रही हैं। ये प्रदूषित हवाएं दिल्ली पहुंचने के बाद मूव नहीं कर पा रही हैं और एक ही जगह ठहर गई हैं। पटाखे जलाने से हुआ प्रदूषण और इन हवाओं के मेल ने स्मॉग का रूप ले लिया है।
मिनिस्ट्री ऑफ अर्थ सायेंसेज के प्रॉजेक्ट सफर के मुताबिक दिल्ली में ऐवरेज पीएम 2.5 का लेवल 449 ग्राम क्यूबिक मीटर (एमजीसीएम) दर्ज हुआ है। हालांकि यह आंकड़ा गुरुवार का है पर चिंता की बात यह है कि औसत से 9 गुना ज्यादा है। इसका नॉर्मल लेवल 60 एमजीसीएम होता है।
पाकिस्तान में लोग अल्लाह से मांग रहे दुआ
इस बार स्मॉग भारत-पाकिस्तान की साझा समस्या बनकर पैदा हुआ है। पाकिस्तान में ट्विटर पर लोग इसे कुदरती श्राप के तौर पर भी ले रहे हैं। लाहौर शहर को स्मॉग ने अपने गिरफ्त में ले रखा है। करीब-करीब दिल्ली वाली हालत लाहौर की भी है। इमराज खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने तो इसके लिए बकायदा नवाज शरीफ सरकार से सवाल भी पूछने शुरू कर दिए हैं।