स्पोर्ट्स
क्या सुरेश रैना की यह ख्वाहिश होगी पूरी?
दस्तक टाइम्स एजेंसी/नई दिल्ली।बाएं हाथ के धुरंधर बल्लेबाज और टी-20 क्रिकेट के महारथी खिलाड़ी सुरेश रैना ने उम्मीद जताई है कि न्यूजीलैंड के ब्रैंडन मैकुलम ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज शतक बनाने का जो रिकॉर्ड स्थापित किया है उसे कोई भारतीय तोड़े
रैना ने आईपीएल की अपनी टीम गुजरात लायंस की शनिवार को यहां जर्सी लांच के मौके पर संवाददाताओं से कहा” मुझे खुशी है कि गुजरात लायंस ने मेरे टीम साथी ब्रैंडन ने वेस्टइंडीज के धुरंधर विवियन रिचर्ड्स का सबसे तेज शतक बनाने का 30 साल पुराना रिकार्ड तोड़ा है।”
यह पूछने पर कि अब ब्रैंडन का रिकार्ड कौन तोड़ सकेगा, रैना ने कहा, ” रिकॉर्ड तो तोड़ने के लिए ही बनते हैं। मैं उम्मीद करूंगा कि भविष्य में कोई भारतीय ब्रैंडन के इस रिकॉर्ड को तोड़े।”
न्यूजीलैंड के ब्रैंडन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्राइस्टचर्च में दूसरे टेस्ट के पहले दिन रिचर्ड्स और पाकिस्तान के मिस्बाह उल हक का 56 गेंदों में शतक बनाने का रिकॉर्ड तोड़ा है।
भारतीय बल्लेबाजों ने सबसे तेज शतक बनाने का रिकॉर्ड पूर्व कप्तानों कपिल देव और मोहम्मद अजहरूद्दीन के नाम है। कपिल ने 1986-87 में श्रीलंका के खिलाफ कानपुर में 74 गेंदों में और अजहरूद्दीन ने 1996-97 में कोलकाता में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 74 गेंदों में ही शतक बनाया था।
भारतीय इतिहास में दो तिहरे शतक बनाने का रिकॉर्ड रखने वाले विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने 2006 में ग्रोस आइलेट में वेस्टइंडीज के खिलाफ 78 गेंदों में शतक ठोका था।