स्वास्थ्य

क्या होता है ब्रेन स्ट्रोक..क्या हैं इसके लक्षण…

ब्लड सर्कुलेशन में रुकावट के कारण ब्रेन की कार्यप्रणाली में क्षरण होने के कारण स्ट्रोक होता है. ऐसा ब्लड सर्कुलेशन में कमी या फिर हेमरेज के कारण होता है. सामान्य व्यक्ति को स्ट्रोक के बारे में पता नहीं होता है, इससे क्या असर होता है, और स्ट्रोक होने पर तुरंत क्या करना चाहिए.क्या होता है ब्रेन स्ट्रोक..क्या हैं इसके लक्षण...

स्ट्रोक होने पर मरीज का चेहरा एक तरफ झुक जाए या उसे चेहरे के एक हिस्से में सुन्न होने का एहसास हो तब तुरंत मदद करे, ऐसी स्थिति में आप उसे हंसने के लिए कहे, यदि वह नहीं हंस पाए तो उसे तुरंत अस्पताल ले जाए. स्ट्रोक के दौरान बोलने में परेशानी होती है, स्ट्रोक में मरीज को चलने में परेशानी आती है. उसे अपना शरीर संतुलित करने में परेशानी होती है.

बिना कारण यदि जोरदार सिरदर्द हो तो यह हेमरेज के कारण स्ट्रोक का संकेत हो सकता है. चक्कर आना भी ब्रेन स्ट्रोक का संकेत हो सकता है. डाइबिटीज और तनाव, स्मोकिंग, मोटापा, हाई कोलेस्ट्रॉल और ह्रदय रोग स्ट्रोक के लिए विशेष तौर पर खतरे हो सकते है.

Related Articles

Back to top button