ज्ञान भंडार
क्राइम ब्रांच की कस्टडी में चोरी के आरोपी ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
दस्तक टाइम्स/एजेंसी- छत्तीसगढ़:
रायपुर। राजधानी के क्राइम ब्रांच ऑफिस के लॉक अप में बंद एक चोरी के आरोपी ने देर रात फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतक बीरगांव में रहता था और यहां बीरगांव में रहता था।
क्राइम ब्रांच से मिली जानकारी के मुताबिक उरला थाने में दर्ज एक चोरी के मामले में पूछताछ के लिए क्राइम ब्रांच ने बिंदेश्वर शाह (27) को रविवार को हिरासत में लिया था। उसने देर रात बाथरूम में गमछे से फांसी लगा ली।
एसपी बीएन मीणा ने बताया कि मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में लाश उतारी गई और इसकी वीडियोग्राफी कराई गई। युवक के पोस्टमार्टम की भी वीडियोग्राफी कराई गई है।
इधर मृतक की मां उषाबाई का आरोप है कि पुलिस पांच दिन पहले उसके बेटे को घर से उठा लाई थी। परिजनों ने उसकी रिहाई के लिए कोर्ट में आवेदन भी दिया था। मृतक के पिता देवीलाल शाह का कहना है कि उसके निर्दोष बेटे को क्राइम ब्रांच के लोगों ने बहुत मारा-पीटा, इसलिए उसने फांसी लगा ली।
जानकारी मिली है कि मृतक के परिजनों का पड़ोस के एक अन्य व्यक्ति से प्रॉपर्टी का विवाद है और उसी के इशारे पर क्राइम ब्रांच के लोगों ने बिंदेश्वर को उठा लिया और उसके साथ मारपीट की। परिजनों ने आरोप लगाया कि पहले भी उस पड़ोसी के साथ पुलिस के लोग आते थे और गाली-गलौज व मारपीट किया करते थे। इधर क्राइम ब्रांच आरोपों को झूठा बताते हुए कह रही है कि चोरी के आरोपी बिंदेश्वर से माल की रिकवरी के लिए उसे हिरासत में रखा गया था।
आरोपी की खुदकुशी की घटना के बाद एक हवलदार और दो सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया गया है।