स्पोर्ट्स

क्रिकेटर युवराज सिंह की बीवी ने लिखा इमोशनल पोस्ट, यूं आया लोगो का रिएक्शन

नई दिल्ली:  सोशल मीडिया पर इन दिनों #10YearChallenge ट्रेंड कर रहा है. आम यूजर से लेकर सेलिब्रेटी तक अपनी 10 साल पुरानी तस्वीरें शेयर कर रहे हैं. इस लिस्ट में ताजा नाम क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) की पत्नी और एक्ट्रेस हेजल कीच (Hazel Keech) का जुड़ गया है. हेजल (Hazel Keech) ने अपनी 10 साल पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए एक खुलासा किया है जिसके बारे में कभी किसी को नहीं पता था. 10 साल पहले हेजल(Hazel Keech) को बॉलीवुड में कोई पहचान नहीं मिली थी. हेजल (Hazel Keech) ने इस चैलेंज में हिस्सा लेते हुए दो तस्वीरें शेयर की हैं. 10 साल पहले की तस्वीर में हेजल का वजन कुछ कम लग रहा है. तस्वीर में उनके बाल भी लंबे दिखाई दे रहे हैं, जबकि ताजा तस्वीर में हेजल पहले से स्वस्थ्य और बाल छोटे नजर आ रहे हैं.

इन तस्वीरों के साथ हेजल लिखती हैं. 10 साल पहले मैं डिप्रेशन से जूझ रही थी हालांकि इसके बारे में किसी को पता नहीं था. क्योंकि मैं सभी से मुस्कुराते हुए  मिलती थी. उन दिनों मैं बेहतर दिखने के लिए भूखी रहा करती थी. बालों को डार्क कलर किया करती थी. लेकिन यह सब मुझे परेशान करता था. हिजेल (Hazel Keech) ने लिखा कि मैंने इसके बारे में कभी किसी को नहीं बताया था. लेकिन आज मुझे किसी परवाह नहीं. अब मैने अपने बालों को छोटा कर लिया है, पहले से ज्यादा स्वस्थ्य और खुश हूं और सबसे बड़ी बात, ये बताने की हिम्मत है मेरे अंदर. हेजल की इस पोस्ट पर यूजर्स भावुक नजर आए. किसी ने कहा कि मैडम आप फिट हैं तो किसी ने युवराज सिंह के लिए परफेक्ट वाइफ बताया.

Related Articles

Back to top button