स्पोर्ट्स

सिर्फ 42 रन बनाते ही विराट कोहली ने रच दिया इतिहास ऐसा करने वाले बन गये एकमात्र खिलाड़ी

जैसा की आप सभी अवगत ही होगें कि इन दिनों भारत दौरे के अन्‍तर्गत हुये वनडे मैच को लेकर काफी खबरे सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है। जिसकी मुख्‍य वजह इंडियन टीम की ओर से किया गया बेहतरीन खेल प्रदर्शन रहा है। आपको बता दें कि गोवाहाटी के स्‍टेडियम में खेले गये वनडे मैच के दौरान विराट कोहली के 42 रन बनाते ही रच दिया इतिहास ऐसा करने वाले बन गये एकमात्र खिलाड़ी।
आपको बता दें कि पहले वनडे मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ कप्तान विराट कोहली 42 रन बनाते ही 2018 में अपने 2000 अंतरराष्ट्रीय रन कर लिये और इसी के साथ वह लगातार 3 साल तक 2000 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले एकमात्र बल्लेबाज बन गये। इससे पहले विराट कोहली 2016 और 2017 में भी 2000 से अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके है। आपको बता दें कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक बार वर्ष में 2000 से अधिक अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले खिलाड़ियों में सचिन तेंदुलकर पहले स्थान पर हैं, क्‍योंकि इन्‍होंने वर्ष 1996, 1997, 1998, 2002, और 2007 में ये कारनामा कर चुके है। सचिन के पश्‍चात विराट कोहली 4 बार, सौरव गांगुली 4 बार, राहुल द्रविड़ 3 बार और वीरेंद्र सहवाग-गौतम गंभीर 1-1 बार वर्ष में 2000 से अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके है।

आपकी जानकारी के लिये बता दें कि इस वर्ष विराट कोहली ने 26 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। इस बीच 34 पारियों में 65.26 की औसत से 1958 रन बना लिए थे, 42 रन बनाते ही विराट कोहली लगातार तीसरी बार 2000 से अधिक रन बनाकर सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है और मौजूदा खिलाड़ियों में ऐसा करने वाले एकमात्र खिलाड़ी बन गये है। आपको बता दें कि 2012 में पहली बार कोहली ने 46 पारियों में 53.31 की औसत से 2186 रन जड़े थे। उसके पश्‍चात 2014 में 2286 रन बनाये थे, तो वहीं 2016 में विराट कोहली ने 2595 रन बनाये, इसके पिछले वर्ष विराट ने 2818 रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है और इस साल भी वही कारनामा दोहराने का काम किया है। इस जानकारी के संबंध में आप लोगों की क्‍या प्रति क्रियायें है? कमेंट बॉक्‍स में अपनी महत्‍व पूर्ण राय हमें अवश्‍य लिखें।

Related Articles

Back to top button