स्पोर्ट्स
क्रिकेटर हरभजन सिंह पापा बने
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/07/l_1-1469697406.jpg)
भारत के दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह भले ही टीम से बाहर चल रहे हैं, लेकिन वेस्ट इंडीज के साथ दूसरा टेस्ट मैच शुरू होने से पहले भज्जी के घर खुशियों की सौगात आई है। हरभजन सिंह पिता बन गए हैं।
बुधवार यानी 27 जुलाई को भज्जी की पत्नी गीता बसरा ने लंदन के अस्पताल में एक बेटी को जन्म दिया है। हालांकि अभी तक भज्जी और उनकी पत्नी गीता बसरा ने इस बारे में कुछ भी नहीं कहा है।
उनके आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर भी इस बारे में कुछ नहीं कहा गया है। लेकिन हरभजन की मम्मी ने एक हिंदी अखबार से बातचीत के दौरान इस खबर की पुष्टि की है।
अखबार की खबर के मुताबिक मां और बच्ची दोनों स्वस्थ हैं। हरभजन फिलहाल अपनी पत्नी और बेटी के पास लंदन में हैं। हरभजन और गीता की शादी 29 अक्टूबर 2015 को जलंधर में हुई थी। जून में गीता बसरा की च्गोदभराईज् भी बड़े धूमधाम से हुई थी।