क्रिकेट का मैदान खिलाड़ियों के लिए बना ‘मौत का घर’
क्रिकेट के मैदान पर हुई दुर्घटनाओं में कई बार खिलाड़ियों की जान गई है। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी फिल ह्यूज से लेकर भारतीय खिलाड़ी रमन लांबा की मैदान पर मृत्यु इस बात का सबूत है। हालांकि इस तरह की दुर्घटनाओं को रोकने के लिए क्रिकेट में अभी तक कोई इंतजाम नहीं किया गया है।हाल ही में बंगाल के तेज गेंदबाज अशोक डिंडा को ईडन गार्डंस में एक टी-20 अभ्यास मैच के दौरान माथे पर गेंद लगी थी।
यह घटना उस समय हुई जब बल्लेबाज बीरेंद्र विवेक सिंह ने स्ट्रेट ड्राइव लगाया और गेंदबाजी कर रहे डिंडा ने कैच लपकने की कोशिश की तो गेंद उनके हाथ से छूटकर माथे पर जा लगी।माथे पर गेंद लगते ही डिंडा मैदान पर गिर गए। हालांकि इस दुघर्टना से एक बड़ा हादसा होने से टल गया। लेकिन अब गेंदबाज इस तरह के हादसों से बचने के लिए सुरक्षा कवच की मांग कर रहे हैं।
माथे पर गेंद लगते ही डिंडा मैदान पर गिर गए। हालांकि इस दुघर्टना से एक बड़ा हादसा होने से टल गया। लेकिन अब गेंदबाज इस तरह के हादसों से बचने के लिए सुरक्षा कवच की मांग कर रहे हैं।
टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज रविचंद्र अश्विन और जयदेव उनाडकट ने इससे संबंधित ट्वीट किया है। इनका कहना है कि गेंदबाजी के दौरान एक गेंदबाज की सुरक्षा के लिए ‘फेस मास्क’ उपलब्ध होना चाहिए, ताकि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं से बचा जा सके।