स्पोर्ट्स

क्रिकेट छोड़कर धोनी अब अपनी बेटी से सीख रहे हैं डांस

रांची: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी मैदान में हो या मैदान के बाहर वे लोगों का दिल जीत ही लेते हैं। जानकारी के अनुसार बता दें कि टेस्ट सीरिज के लिए फिलहाल वे टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलिया में नहीं हैं, लेकिन इस दौरान वे अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं। बता दें कि धोनी बेटी जीवा के साथ फुल ऑन मस्ती कर रहे हैं। वहीं धोनी ने बेटी जीवा के साथ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है जिसमें जीवा उन्हें इंग्लिश सांग पर डांस सिखाती दिख रही हैं।

क्रिकेट छोड़कर धोनी अब अपनी बेटी से सीख रहे हैं डांसयहां बता दें कि इस वीडियो में जीवा पापा माही को डांस स्टेप्स सिखा रही हैं और मम्मी साक्षी ये वीडियो रिकॉर्ड कर रही हैं। वहीं बता दें कि माही अपनी बेटी के साथ बिताए हुए कई यादगार पल अपने फैंस के साथ शेयर करते रहे हैं। इसके साथ ही माही ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे बेटी जीवा से डांस स्टेप्स सीख रहे हैं। बता दें कि धोनी के फैंस इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं और इस वीडियो को लाखों लाइक्स मिल चुके हैं।

गौरतलब है कि धोनी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और इस कारण वे टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलिया में नहीं हैं। वहीं बता दें कि वे अगले महीने ऑस्ट्रेलिया में वनडे सीरिज में ही टीम से जुड़ेंगे और ये वनडे सीरिज 12 जनवरी को सिडनी में पहले मैच से शुरू होगी। फिलहाल धोनी परिवार के साथ फुर्सत के पल बिता रहे हैं और बेटी जीवा के साथ खासतौर से वे मस्ती कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button