लखनऊस्पोर्ट्स

राज्य वेटलिफ्टिंग में हिस्सा लेगी लखनऊ की 25 सदस्यीय टीम

लखनऊ । केडी सिंह बाबू स्टेडियम के वेटलिफ्टिंग हाल में 13 से 15 सितम्बर तक होने वाली  यूपी वेटलिफ्टिंग सब जूनियर, जूनियर (बालक व बालिका) चैंपियनशिप के लिए लखनऊ की 25 सदस्यीय टीम (16 बालिका, नौ बालक) घोषित कर दी गई। उप क्रीड़ाधिकारी और कोच अरविन्द सिंह कुशवाहा ने बताया कि मेजबान लखनऊ की दोनों टीमें बेहद संतुलित है। वहीं लखनऊ वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन के सचिव रंजीत सिंह ने प्लेयर्स को राज्य चैंपियनशिप के लिए शुभकामनाएं दी।
चयनित टीम इस प्रकार हैंः-
बालिका टीमः

रितू   (40 किग्रा, सब जूनियर), राधा सोनी (45 किग्रा, सब जूनियर व जूनियर), अमिता (45 किग्रा, जूनियर), शालू (49 किग्रा, सब जूनियर, जूनियर), नैन्सी मौर्या (49 किग्रा, सब जूनियर), प्रियंका मौर्या (55 किग्रा, सब जूनियर व जूनियर), खुशबू यादव (55 किग्रा, सब जूनियर), आस्था सिंह (55 किग्रा, जूनियर), संजना गुप्ता (64 किग्रा, सब जूनियर), शिवानी (59 किग्रा, जूनियर), स्वाति सिंह (64 किग्रा, जूनियर), विजय लक्ष्मी (71 किग्रा, सब जूनियर, जूनियर), सोनम यादव (76 किग्रा, सब जूनियर, जूनियर), इच्छा पटेल (81 किग्रा, सब जूनियर), शिवांगी सिंह (87 किग्रा, जूनियर)।
बालक टीमः
आशुतोष यादव (55 किग्रा, सब जूनियर), सुदेश पाण्डेय (61 किग्रा, जूनियर), विनय लाल यादव (67 किग्रा, सब जूनियर व जूनियर), जैद खान (67 किग्रा, सब जूनियर व जूनियर), संदीप त्रिपाठी (73 किग्रा, सब जूनियर व जूनियर), मयंक चैधरी (81 किग्रा, जूनियर), राज कुमार मौर्या (89 किग्रा, सब जूनियर व जूनियर), सिद्धांत सेठ (96 किग्रा, जूनियर) व कुलदीप गौतम (73 किग्रा, जूनियर)।

Related Articles

Back to top button