टॉप न्यूज़राष्ट्रीय

क्वॉलकॉम प्रोसेसर के साथ 31 मई को आएगा नेक्स्ट जेनेरेशन ZenFone 3

एजेंसी/zenfone_146305703955_650x425_051216061512आसुस जेनफोन सीरीज के कई स्मार्टफोन पॉपूलर हैं. इसे देखते हुए कंपनी इसके नेक्स्ट जेनेरेशन सीरीज का ऐलान कर सकती है. 31 मई को ताइपेई में इंटरनेशनल इनफॉर्मेशन टेक्नॉलोजी Computex 2016 के दौरान इस नए स्मार्टफोन सीरीज ZenFone 3 पेश किया जाएगा.

आसुस के सीईओ जेरी शेन के मुताबिक इस सीरीज के 90 फीसदी स्मार्टफोन्स में क्वॉल्कॉम के प्रोसेसर होंगे और 10 फीसदी में MediaTek प्रोसेसर्स का यूज किया जाएगा. उन्होंने कहा कि ZenFone 3 डिवाइस अगस्त से छह देशों में मिलने शुरू होंगे.

कंपनी के सीईओ ने इस सीरीज के मैक्स मॉडल के बारे में भी बताया और कहा कि इस सीरीज के स्मार्टफोन्स का मुकाबला हुवेई और ओप्पो से होगा.

आपको बता दें कि कुछ महीने पहले बेंचमार्क वेबसाइट पर जेनफोन के नए स्मार्टफोन की डिटेल देखी गई थी. इस वेबसाइट पर ये Z010DD और Z012D नाम से दर्ज किए गए थे.

दर्ज जानकारी के मुताबिक इस फोन में 5.9 इंच की एचडी डिस्प्ले और क्लॉलकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर के साथ 3GB रैम दिया गया है. इसकी इंटरनल मेमोरी 32GB होगी और 12 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है. दूसरी डिवाइस में हेक्साकोर प्रोसेसर और 3GB रैम के साथ 32GB इंटरनल मेमोरी है.

Related Articles

Back to top button