फीचर्डराष्ट्रीय

सुषमा से राहुल मांगें माफी , नहीं तो करेंगे केस : गडकरी

nitin-gadkariनई दिल्ली. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि अगर राहुल गांधी ने सुषमा स्वराज को लेकर दिए बयान पर माफी नहीं मांगी तो भाजपा उन पर मानहानि का केस फाइल करेगी। गडकरी ने सुषमा को क्रिमिनल कहे जाने पर एतराज जताया है। बता दें कि एक दिन पहले ही राहुल ने कहा था कि सुषमा ने एक भगोड़े की मदद कर क्रिमिनल एक्ट किया है। उन्हें जेल जाना चाहिए। गडकरी ने कहा- सुषमा जी ने कुछ गलत नहीं किया गडकरी ने शुक्रवार को संसद भवन परिसर में कहा- सुषमा जी ने कुछ गलत नहीं किया। उन्होंने कोई करप्शन भी नहीं किया। राहुल गांधी या तो सुषमाजी से माफी मांगें या फिर हमें उनके खिलाफ मानहानि का केस दायर करना पड़ेगा। सुषमाजी न सिर्फ इस देश की बड़ी नेता हैं, बल्कि वे विदेश मंत्री भी हैं। वे भारत का कई देशों में प्रतिनिधित्व करती हैं। राहुल यह न भूलें। राहुल ने क्या कहा था? राहुल ने गुरुवार को कहा था- एक्शन तो बाद की बात है, मोदी तो सिर्फ यह बता दें कि वे करप्शन पर सोचते क्या हैं? हमने कहा है कि नो डिस्कशन विदआउट रेजिग्नेशन। सुषमा जी ने क्रिमिनल एक्ट किया है तो जेल जाना होगा। उन्होंने एक भगोड़े की मदद की है। संसद के बाहर मोदी के सांसदों का धरना : शरद यादव ने कहा- सत्तापक्ष धरना दे रहा है? उन्हें क्या भगवान से कुछ चाहिए?संसद के मानसून सत्र के पहले हफ्ते में लोकसभा में कोई कामकाज नहीं हो सका। विपक्ष ललितगेट मुद्दे पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के इस्तीफे की मांग पर शुक्रवार को भी अड़ा रहा। हंगामे के कारण लोकसभा सोमवार तक स्थगित कर दी गई। लेकिन लोकसभा-राज्यसभा के बाहर नजारा अलग था। कई सांसद धरने पर बैठे थे। और ये सांसद कांग्रेस के नहीं, भाजपा समेत एनडीए के थे। अपने नेताओं के इस्तीफे की मांग के जवाब में वे कांग्रेस के दो सीएम हरीश रावत और वीरभद्र सिंह के इस्तीफे की मांग कर रहे थे। इस पर शरद यादव ने तंज कसा। कहा- बीजेपी के सांसद गांधी मूर्ति के सामने धरने पर बैठे हैं। क्या वे बताएंगे कि वे किससे अपनी मांग मनवाने के लिए धरना दे रहे हैं? सत्तापक्ष धरना दे रहा है? उन्हें क्या भगवान से कुछ चाहिए? बाकी नेताओं ने क्या दी प्रतिक्रिया? बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने कहा कि सबसे पहले ललितगेट मामले में फंसे नेताओं को इस्तीफा देना चाहिए इसके बाद ही पार्लियामेंट में कोई बहस हो पाएगी।

Related Articles

Back to top button