उत्तराखंडराज्य

क्षतिग्रस्त झील की दीवार का मुआयना

नैनीताल: मल्लीताल बैण्ड स्टैन्ड के पास बोट स्टैन्ड पर फ्लैट्स नाले से क्षतिग्रस्त झील दीवार का जिलाधिकारी दीपेन्द्र कुमार चाैधरी ने संबंधित अधिकारियों के साथ मौका मुआयना किया। निरीक्षण के दाैरान जिलाधिकारी ने कार्य की महत्ता को देखते हुये सिंचाई विभाग के अभियंता को क्षतिग्रस्त दीवार का आज की पैमाइश करने के साथ ही कल से सुरक्षा दीवार कार्य प्रारम्भ करने के निर्देश दिये। श्री चाैधरी ने मौकामुआयना के दौरान सिंचाई विभाग के अभियंता को निर्देश दिये कि वे कल से कार्य प्रारम्भ करें साथ ही आपदा में कार्य प्रस्ताव व आंगणन प्रस्तुत करें ताकि तत्काल उन्हें धनराशि आवंटित की जा सके। उन्होंने कहा कि सिंचाई विभाग, लोक निर्माण विभाग, नगरपालिका के साथ मिलकर प्रस्ताव प्रस्तुत करेंगे। इस दौरान अधिशासी अभियंता लोक निर्माण व सिंचाई द्वारा बताया गया कि नाले द्वारा दीवार कटाव को रोकने हेतु पलमकंकरीट ब्लाक लगाये जायेंगे साथ ही स्टैपवार निर्माण कार्य किया जायेगा, जिसपर जिलाधिकारी ने कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश भी दिये गये। इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने नैनीताल बैंक के नीचे लोअर माल रोड़ पर आ रही दरार का भी अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया।

Related Articles

Back to top button