फीचर्डराष्ट्रीय

खतौली रेल हादसाः चौतरफा हमलों से घिरे प्रभु ने दिया आदेश- शाम तक बताओ, गुनहगार कौन?

पुरी से हरिद्वार जा रही कलिंग-उत्कल एक्सप्रेस शनिवार शाम हादसे का शिकार हो गई। इसमें 23 लोगों की मौत हो गई जबकि 80 से अधिक लोग घायल हो गए। मुजफ्फरनगर ट्रेन हादसे को लेकर रेल मंत्री सुरेश प्रभु काफी सख्त नजर आ रहे हैं। रेल हादसे के बाद चौतरफा हमलों से घिरे सुरेश प्रभु ने रेलवे बोर्ड के चेयरमैन (सीआरबी) को शाम तक जांच करके यह तय करने के लिए कहा है कि आखिर इस हादसे के लिए जिम्मेदार कौन है ?खतौली रेल हादसाः चौतरफा हमलों से घिरे प्रभु ने दिया आदेश- शाम तक बताओ, गुनहगार कौन?
रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने ट्वीट किया है कि बोर्ड के द्वारा की जा रही कार्यवाही में नरमी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सीआरबी को आज शाम तक प्रथम दृष्टया सबूत के आधार पर जिम्मेदारी तय करने के निर्देश दिए है कि इस हादसे के लिए जिम्मेदार कौन है ? 

PM मोदी ने अपने मंत्रियों को दी चेतावनी, दूर रहें पांच सितारा होटलों से

इससे पहले सुरेश प्रभु ने मुजफ्फरनगर रेल हादसे को लेकर ट्वीट करते हुए बताया कि रिस्टोरेशन हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता वाला है। इसके अलावा घायल लोगों के लिए हर संभव चिकित्सा देखभाल सुनिश्चित की जा रही है।
 
हादसे की उच्चस्तरीय जांच के निर्देश
​खतौली में ट्रेन हादसे के बाद शनिवार रात में मौके पर पहुंचे रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने हादसे की उच्चस्तरीय जांच के निर्देश दिए। वहीं, रेलवे के अफसर पूरे मामले को दबाने में लगे रहे। अफसरों ने रेल राज्यमंत्री और अन्य नेताओं को भी गुमराह किया और उस टूटी हुई पटरी को नहीं दिखाया, जिसे इस बड़े और गंभीर हादसे की वजह माना जा रहा है।

मोदी सरकार ने नहीं उठाया कोई ठोस कदम
बुलेट ट्रेन की बात करने वाली मोदी सरकार के तीन साल के कार्यकाल में अब तक दर्जनभर से अधिक बड़े रेल हादसे हो चुके हैं, जिसमें सैंकड़ों लोग अपनी जान गंवा चुके हैं जबकि हजारों लोग घायल हो गए। लेकिन ट्रेन हादसों को रोकने के लिए सरकार के द्वारा न ही अब तक कोई ठोस कदम उठाया गया और न ही हादसों के लिए जिम्मेदार अधिकारियों-कर्मचारियों के खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई की गई।

 

Related Articles

Back to top button