टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज रविवार को समाप्त हुई। दोनों ही टीमों ने एक-एक मैच जीता जबकि एक मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। यह पहला मौका था जब क्रुणाल पांड्या टीम इंडिया के साथ विदेशी जमीन पर मैच खेल रहे थे। इसका दबाव भी उन पर साफ नजर आया।
ब्रिस्बेन में खेले गए पहले मुकाबले में क्रुणाल पांड्या की जमकर धुनाई हुई। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने बाएं हाथ के स्पिनर की गेंदों पर खूब छक्के जमाए। क्रुणाल ने पहले मैच में चार ओवर के अपने कोटे में 55 रन खर्च किए और उन्हें कोई सफलता भी नहीं मिली। हालांकि, इसके बाद अगले दो मैचों में क्रुणाल ने जोरदार वापसी की और अगले दोनों मुकाबलों में मैक्सवेल को अपना शिकार बनाया। सिडनी में खेले गए तीसरे मैच में क्रुणाल को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
हालांकि, क्रुणाल पांड्या ने खुलासा किया कि जब मैक्सवेल उनकी धुनाई कर रहे थे तब उनके छोटे भाई हार्दिक पांड्या मजाक कर रहे थे और खूब ठहाके लगा रहे थे। क्रुणाल ने कहा, ‘हार्दिक और मैं क्रिकेट के बारे में ज्यादा बातें नहीं करते हैं। मेरी पिटाई हो रही थी तो वो मेरा मजाक बनाते हुए खूब हंस रहा था। जब उसका प्रदर्शन खराब होता है तो मैं भी उसके खूब मजे लेता हूं। हम क्रिकेट के बारे में इतनी ही बातें करते हैं।’
क्रुणाल पांड्या अब देश लौटेंगे क्योंकि उनका चयन सिर्फ टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए हुआ था। वहीं उनके छोटे भाई हार्दिक पांड्या पीठ दर्द से उबरने में जुटे हुए हैं। उन्हें एशिया कप के दौरान पीठ दर्द की समस्या हुई थी। इसी के चलते हार्दिक पांड्या को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए नहीं चुना गया।
हालांकि, स्टार ऑलराउंडर की तीन मैचों की वन-डे सीरीज में वापसी की उम्मीद है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वन-डे सीरीज की शुरुआत 12 जनवरी से होगी। यह देखना रोचक होगा कि हार्दिक पांड्या अपनी वापसी पर क्या प्रभाव छोड़ते हैं।