राज्यराष्ट्रीय

खुलासा : गैंगेस्टर एक्ट का दस हजार का वांछित अपराधी चढ़ा पुलिस के हत्थे

उरई। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधीक्षक स्वामी प्रसाद ने एक खुलासे का आयोजन किया। खुलासे के दौरान स्वामी प्रसाद ने बताया कि थाना माधौगढ के अन्तर्गत पुलिस द्वारा दस हजार रूपये का इनामी एवं गैंगस्टर स्टर का वांछित शातिर अपराधी शैलेन्द्र सिंह परिहार पुत्र वीर बहादुर सिंह निवासी सिरसादोगढी थाना माधौगढ को 31 मार्च 2019 को देर रात गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए फरार एवं इनामी अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में वांछित/इनामी अपराधी की गिरफ्तारी हेतु अपर पुलिस अधीक्षक डा0 अवधेश सिंह के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी गिरीश के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक माधौगढ रामसहाय एवं सर्विलासं संयुक्त टीम को लगाया गया था। प्रभारी निरीक्षक थाना माधोगढ एवं सर्विलासं की संयुक्त टीम द्वारा अकस्मात थाना क्षेत्र में लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए इनामी अपराधी को पकडने के लिए पतारसी सुरागरसी तरीके से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया जिसके कबजे से एक अदद तमंचा 315 वोर व दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए। खुलासे के दौरान पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अभियुक्त से पूछतांछ पर उसने बताया कि गैंग के तीन सदस्य रणवेन्द्र सिंह उर्फ सोनू उर्फ राजेन्द्र, विश्वनाथ सिंह उर्फ लाला, कल्लू सिंह उरई जिला जेल मे बंद है जिनकी जमानत कराने की पैरवी हेतु जा रहा था। तभी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। खुलासे के दौरान मुख्य रूप से उपनिरीक्षक ब्रजेश, हेड कान्स्टेबल सत्य प्रकाश, कां0 उपेन्द्र, मनोज, सर्विलांस हेल्प से सोयेब आलम, जगदीशचन्द्र, रोहित आदि लोग मौजूद रहे।
फोटो न0 2 जेपीजी उरई

Related Articles

Back to top button