स्पोर्ट्स

खुलासा: तो इस एक्ट्रेस से जुड़ चुका था भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज भुवनेश्वर का नाम

आपने यूं तो कई भारतीय क्रिकेटर्स के साथ उनकी गर्लफ्रेंड को लेकर खबरें सुनी होंगी या मीडिया में वायरल हो रही तस्वीरों को देखा होगा। मगर इस दौरान कई बार अफवाहों का बाजार भी गर्म हो जाता है। हालात तब गंभीर जान पड़ते हैं, जब खुद कोई क्रिकेटर इस अफवाह का खंडन करे। जी हां, कुछ ऐसा ही हो चुका है टीम इंडिया के गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के साथ, जिनका नाम तमिल फिल्मों की एक्ट्रेस अनुस्मृति सरकार के साथ जुड़ा था।खुलासा: तो इस एक्ट्रेस से जुड़ चुका था भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज भुवनेश्वर का नाम

बता दें कि मई 2017 में भुवनेश्वर कुमार ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो पेस्ट की थी। इस पिक में उनके सामने कौन लड़की थी ये स्पष्ट नहीं हुआ लेकिन फैंस ने कयास लगाने शुरू कर दिए। भुवनेश्वर ने भी फोटो कैप्शन में लिखा – ‘डिनर डेट। पूरी पिक जल्दी ही पोस्ट करूंगा।’

 

फोटो को डालने के एक हफ्ते बाद भुवनेश्वर मिस्ट्री गर्ल के साथ कार में बैठकर कहीं जीते दिखे। कुछ अखबारों में छपा कि ये भुवनेश्वर और तेलुगु फिल्म एक्ट्रेस अनुस्मृति दोनों एकदूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि भुवनेश्वर ने इस बात का इंस्टाग्राम पर खंडन भी कर दिया और लिखा कि – ‘जब मेरा किसी लड़की से अफेयर होगा तो खुद सबको इन्फॉर्म करूंगा।’ 

बता दें कि परिवार की तरफ से भी भुवनेश्वर पर शादी का कोई दबाव नहीं है। फैमिली का मानना है कि भुवी को फिलहाल खेल पर ध्यान देना चाहिए। वो किस से शादी करें ये उनका ही निजी फैसला होगा। खुद पिता किरणपाल का कहना है कि – ‘इस बात को लेकर बेटे पर कोई प्रेशर नहीं है। वो अपनी पसंद की लड़की से शादी करने के लिए आजाद हैं।’

 

Related Articles

Back to top button