टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगस्पोर्ट्स

आईपीएल : राजस्थान की जीत में जोस बटलर हीरो, सीएसके की उम्मीद खत्म

स्पोर्ट्स डेस्क : राजस्थान रॉयल्स ने जोस बटलर (70 रन, 48 गेंद, 7 चौके, 2 छक्के) की तेज पारी से अबू धाबी में हुए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को सात विकेट से हराया. इस जीत से राजस्थान आठ अंक के साथ अंक तालिका में पांचवें पायदान पर है.

अब राजस्थान को प्लेऑफ में जाने के लिए अपने शेष मैच में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी जबकि हार के बाद सीएसके की टीम आखिरी पायदान पर लुढ़क गयी है और उसकी प्लेऑफ की उम्मीद खत्म हो गयी है. मैच में सीएसके ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. सीएसके ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 125 रन बनाये. जवाब में राजस्थान ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 17.3 ओवर में 3 विकेट पर 126 रन बनाकर मैच जीत लिया.

सीएसके से रवींद्र जडेजा (35 रन, 30 गेंद, 4 चौके) और कप्तान धोनी (28 रन, 28 गेंद, 2 चौके) ही अहम् रन बना पाए. सीएसके की हालात ऐसे समझ सकते है कि टीम के 56 रन पर चार विकेट थे. शेन वाटसन (8) फाफ डुप्लेसिस (10), सैम कुरेन (22) और अंबाती रायडु (13) जल्द निपट गए थे.डु प्लेसिस (10) का कैच जोस बटलर ने लपका. बेन स्टोक्स की गेंद पर कुरेन ने छक्का लगाया लेकिन वो श्रेयस गोपाल की गेंद पर बटलर को कैच थमा बैठे.

वाटसन (आठ) और रायडू (13) आसान कैच थमा कर आउट हुए. कप्तान धोनी (28) और जडेजा (नाबाद 35) ने 46 गेंदों पर पांचवें विकेट के लिए 51 रन जोड़े लेकिन दोनों की रन गति काफी धीमी रही और अंतिम पांच ओवरों में सिर्फ 36 रन बने. हालांकि धोनी आईपीएल में 200 मैच खेलने वाले पहले प्लेयर बन गए. राजस्थान से आर्चर, श्रेयस गोपाल और राहुल तेवतिया ने एक-एक विकेट झटका. वही स्टीव स्मिथ ने पहले 15 ओवर में ही स्पिनरों का कोटा पूरा कर लिया.

मैच में राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही. शुरू के दो ओवर में 20 रन बने ;लेकिन अगले तीन ओवर में तीन विकेट विकेट चले गये. बेन स्टोक्स (19 रन, 11 गेंद, 3 चौके) दीपक चाहर की गेंद पर आउट हुए. इसके बाद चौथे ओवर में रॉबिन उथप्पा (4 रन, 9 गेंद) का कैच धोनी ने लपका. संजू सैमसन खाता भी नहीं खोल सके. इसके बाद ओर से जोस बटलर (नाबाद 70 रन, 48 गेंद, 7 चौके, 2 छक्के) और स्टीव स्मिथ (नाबाद 26 रन, 34 गेंद, दो चौके ने क्रीज पर मोर्चा संभालकर टीम की झोली में जीत डालते हुए सीएसके का प्लेऑफ का सपना चकनाचूर कर दिया.

Related Articles

Back to top button