उत्तर प्रदेश

खुशखबरीः यूपी में इंटरव्यू के जरिए जल्द होंगी लाखों भर्तियां

there-will-be-no-interview-in-junior-post-jobs-5-561d8ee78b8cb_exlstदस्तक टाइम्स/एजेंसी- उत्तर प्रदेश:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक जनवरी से गैर राजपत्रित पदों पर भर्ती में इंटरव्यू खत्म करने का एलान कर दिया है, मगर सूबे में ऐसे तमाम पद इसके पहले ही इंटरव्यू से भर दिए जाएंगे। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग रिक्त पदों को भरने के लिए युद्ध स्तर पर जुटा है। प्रदेश में करीब 11.54 लाख अराजपत्रित पद हैं। इनमें समूह ‘ग’ व ‘घ’ में तीन लाख से ज्यादा पद खाली हैं।

प्रदेश में अराजपत्रित पदों की भर्ती कई स्तर पर होती है। प्रशासनिक जवाबदेही से जुड़े कई पदों की भर्ती जहां राज्य लोक सेवा आयोग करता है, वहीं समूह ‘ग’ के पदों की भर्ती के लिए सरकार ने अधीनस्थ सेवा चयन आयोग बना दिया है।

समूह ‘घ’ के पदों पर वैसे तो भर्तियों पर रोक है, पर सचिवालय प्रशासन जैसे कई विभागों ने अपनी विशेष परिस्थिति का हवाला देकर सरकार से छूट हासिल कर ली है। कई की गुजारिश सरकार के पास लंबित है, लेकिन 15 अगस्त को प्रधानमंत्री ने अराजपत्रित पदों को इंटरव्यू से मुक्त करने का एलान किया था।

उसके बाद से अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने न सिर्फ उन पदों पर इंटरव्यू की प्रक्रिया तेज की है जिनकी भर्ती के लिए लिखित परीक्षा हो चुकी है या सीधे इंटरव्यू से चयन होना है, बल्कि आवेदन लिए जा चुके पदों की लिखित परीक्षा के कार्यक्रम भी तय कर दिए हैं।

नवंबर से दिसंबर के बीच चार-चार भर्तियों की लिखित परीक्षा होनी है। इसके अलावा तमाम विभागों के रिक्त पदों पर आवेदन के लिए ताबड़तोड़ विज्ञापन निकाले गए हैं। चार पदों के लिए वर्तमान में आवेदन लिए भी जा रहे हैं।

•चकबंदी लेखपाल : 8 नवंबर
•लेखाधिकारी, सहायक लेखाकार, लेखा परीक्षक : 22 नवंबर
•यूपीएसएसएससी के सहायक समीक्षा अधिकारी व समीक्षा अधिकारी : 29 नवंबर
•ग्राम पंचायत अधिकारी : 27 दिसंबर
इनके लिए ले रहे आवेदन

•मलेरिया निरीक्षक, फाइलेरिया निरीक्षक, डार्करूम सहायक, आर्टिस्ट कम म्यूजियम असिस्टेंट, आर्टिस्ट कम मॉड्यूलर व म्यूजियम असिस्टेंट, डेंटल हाइजीनिस्ट, डेंटल तकनीशियन, ओटी तकनीशियन, प्लास्टर तकनीशियन, सेनिटरी इंस्पेक्टर, नेत्र सहायक न नर्स आदि। कुल पद – 496, आवेदन की अंतिम तिथि -28 अक्तूबर।

•ईसीजी तकनीशियन, प्रोजेक्टनिष्ट कम मैकेनिक, इलेक्ट्रीशियन, रेफरिजरेशन मैकेनिक, रेडियोग्राफर तकनीशियन आदि। कुल पद- 22, अंतिम तिथि – 30 अक्तूबर।
•सूचीकार, पुस्तकालयाध्यक्ष, सहायक अध्यापक, क्राफ्ट टीचर महिला, हाउस कीपर, मत्स्य विकास अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी समाज कल्याण, पर्यवेक्षक भिक्षुक गृह पुरुष व महिला, समाज कल्याण पर्यवेक्षक, गृहमाता, प्रदर्शक रेशम उत्पादन, संग्रह अमीन, अमीन, प्राविधिक पर्यवेक्षक, सहकारी कृषि पर्यवेक्षक, प्रूफ रीडर। कुल पद-690, अंतिम तिथि-18 नवंबर।

•तकनीकी सहायक-भूभौतिकी/रसायन/भूविज्ञान, खांडसारी निरीक्षक, निरीक्षक विधिक माप विज्ञान, संकलन अधिकारी, अनुवादक उर्दू, क्षेत्रीय प्रदर्शनी अधिकारी, सहायक पर्यवेक्षक ग्रामीण प्रसारण, अपर जिला सूचना अधिकारी हिंदी, उर्दू, अंग्रेजी, सर्वेक्षक उर्दू व हिंदी, विधिक सहायक, सहायक अधिकारी, कलाकार, सहायक विकास अधिकारी खादी ग्रामोद्योग, औद्योगिक सहकारी पर्यवेक्षक, सहायक रेशम विकास अधिकारी ग्राम सेवक कृषि आदि। कुल पद- 296, अंतिम तिथि -4 नवंबर।

 

Related Articles

Back to top button