टॉप न्यूज़राष्ट्रीय

खुशखबरी:एनएचएआई के सभी टोल बूथों पर चलेगा एक ही स्टीकर

nhai_24_04_2016फरीदाबाद। अब भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के बूथों पर टोल देने के लिए वाहन चालकों को लाइन नहीं लगानी पड़ेगी। प्राधिकरण ने वाहनों पर रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (आरएफआइडी) स्टीकर लगाने की योजना तैयार की है, जिन्हें टोल बैरियर पर लगे कैमरे स्कैन करेंगे और उसमें से टोल राशि कट जाएगी।

खास बात यह है कि एक ही स्टीकर देशभर में बने सभी एनएचएआई के टोल प्लाजा पर काम करेगा। बदरपुर बार्डर स्थित दिल्ली-फरीदाबाद टोल प्लाजा सहित देश में अलग-अलग स्थानों पर इसका ट्रायल चल रहा है। उम्मीद जताई जा रही है कि अगले माह से प्राधिकरण इसे शुरू कर देगा। राष्ट्रीय राजमार्ग पर बने टोल बूथों का प्रबंधन एनएचएआई देखता है।

टोल बूथों से गुजरने के दौरान वहां बैठा कर्मचारी रुपये लेकर रसीद देने में दो से तीन मिनट लगाता है। ऐसे में वहां वाहनों की लंबी लाइन लग जाती है। लोगों को जाम से राहत देने के लिए एनएचएआई ने आरएफआईडी स्टीकर लगाने की योजना बनाई है। ये स्टीकर एनएचएआई के कार्यालय सहित टोल बूथों व बैंकों से प्राप्त किए जा सकेंगे।

Related Articles

Back to top button