रिलायंस जियो ने बाजार में आने के साथ डाटा युद्ध छेड़ दिया। पहले हैप्पी न्यू ईयर ऑफर फिर समर सरप्राइज और अब धन धना धन जैसे कई ऑफर भी पेश हुए। फरवरी में प्राइम मेंबरशिप की घोषणा के साथ कंपनी अपने ग्राहकों को 19 रुपये से लेकर 9,999 रुपये तक के ऑफर दे रही है थी लेकिन धन धना धन के लॉन्च होने के बाद ये प्लान जियो की वेबसाइट पर नहीं दिख रहे है। वहीं अब कंपनी ने 9,999 रुपये का नया प्लान पेश किया है।
ऑफर का इंतजार उसके 10 करोड़ से ज्यादा ग्राहकों को हमेशा से रहा है और अभी भी है। रिलायंस जियो पहले अपने ग्राहकों को डायरेक्ट ऑफर दे रही थी लेकिन अब कंपनी नए फोन के साथ ऑफर दे रही है। जियो पहले से ही जहां सैमसंग गैलेक्सी एस8 के साथ डबल डाटा दे रहा है, वहीं अब एलजी जी6 के साथ ग्राहकों 100 जीबी एक्स्ट्रा डाटा मिलेगा। यह ऑफर मार्च 2018 तक मिलेगा। एलजी जी6 के जो भी ग्राहक 309 का रिचार्ज कराते हैं उन्हें प्रत्येक रिचार्ज पर मार्च 2018 तक 10 जीबी एक्सट्रा डाटा मिलता रहेगा।
एलजी जी6 की स्पेसिफिकेशन और कीमत
एलजी जी6 भारत में लॉन्च हो गया है। फोन की लॉन्चिंग कई शानदार ऑफर्स के साथ हुई है। वैसे फोन की प्री-बुकिंग पहले से ही हो रही है लेकिन अमेजॉन से 25 अप्रैल को HDFC और SBI कार्ड्स से फोन खरीदने वालों को 10,000 रुपये तक का कैशबैक मिलेगा। फोन की कीमत 51,990 रुपये है। इसमें में 5.7 इंच की क्वॉड एचडी डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 2880 × 1440 पिक्सल है। एलजी जी6 में 13 मेगापिक्सल के डुअल लेंस वाले 2 रियर कैमरे हैं। एलजी जी 6 का पहला कैमरा 125 डिग्री वाइड एंगल का है और दूसरा नॉर्मल है।
एलजी जी6 भारत में लॉन्च हो गया है। फोन की लॉन्चिंग कई शानदार ऑफर्स के साथ हुई है। वैसे फोन की प्री-बुकिंग पहले से ही हो रही है लेकिन अमेजॉन से 25 अप्रैल को HDFC और SBI कार्ड्स से फोन खरीदने वालों को 10,000 रुपये तक का कैशबैक मिलेगा। फोन की कीमत 51,990 रुपये है। इसमें में 5.7 इंच की क्वॉड एचडी डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 2880 × 1440 पिक्सल है। एलजी जी6 में 13 मेगापिक्सल के डुअल लेंस वाले 2 रियर कैमरे हैं। एलजी जी 6 का पहला कैमरा 125 डिग्री वाइड एंगल का है और दूसरा नॉर्मल है।