अन्तर्राष्ट्रीयफीचर्ड

विपक्षी नेताओं ने खान और कादरी से मुलाकात की

khan & kadariइस्लामाबाद। पाकिस्तान में विपक्षी दलों के एक प्रतिनिधिमंडल ने राजनीतिक गतिरोध को समाप्त करने के लिए कल रात पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ प्रमुख इमरान खान और पाकिस्तान अवामी तहरीक प्रमुख ताहिर उल कादरी से मुलाकात की। समाचार पत्र डॉन में आज प्रकाशित खबर के अनुसार दक्षिणपंथी जमाते इस्लामी प्रमुख सिराजुल हक के नेतृत्व में सांसदों ने पहले खान और उसके बाद कादरी से मुलाकात की और उन्हें इस बात की गारंटी दी कि हिंसा भड़काने वाले इस संकट को समाप्त कराने के लिए होने वाले किसी भी समझौते को क्रियान्वित करने के लिए उन्हें संसद का समर्थन मिलेगा। समाचार पत्र डॉन ने हक के हवाले से कहा, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने हमारा (बातचीत का) अनुरोध खुले दिल से स्वीकार कर लिया और हम उनके शुक्रगुजार हैं। उन्होंने कहा कि वार्ता प्रक्रिया तब तक जारी रहेगी जब तक वह किसी तार्किक निष्कर्ष तक नहीं पहुंच जाती। एजेंसी

Related Articles

Back to top button