राष्ट्रीयव्यापार

खुशखबरी: सोने के दाम में हुई गिरावट, जानें नई कीमत

gold_1457556558सोना खरीदने की सोच रहे लोगों के लिए खुशखबरी है। छह दिनों तक लगातार तेजी में रहने के बाद ज्वेलरों की मांग ठंडी पड़ने से सोना 130 रुपये गिरकर 29,670 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं चांदी 90 रुपये बढ़कर 41,350 रुपये प्रति किलो हो गई।
कारोबारियों के अनुसार वैश्विक स्तर पर सोने में कमजोरी से भी स्थानीय स्तर पर सोने के भाव में गिरावट देखी जा रही है। दूसरी ओर चांदी में औद्योगिक मांग रहने से इसमें तेजी बनी है।

ग्लोबल स्तर पर सिंगापुर में सोना 0.10 फीसदी गिरकर 1,284.20 डॉलर प्रति औंस रहा। अमेरिकन यूनियन से ब्रिटेन के बाहर निकलने के आकलन से भी बाजार लगातार प्रभावित हो रहा है। सोने की आठग्राम की गिन्नी का भाव 100 रुपये बढ़कर 23,100 रुपये प्रति पीस रहा। चांदी के 10 ग्राम के सिक्के के सैकड़ा का बिकवाल भाव 71,000 पर स्थिर रहा। 

 
 

Related Articles

Back to top button