

कारोबारियों के अनुसार वैश्विक स्तर पर सोने में कमजोरी से भी स्थानीय स्तर पर सोने के भाव में गिरावट देखी जा रही है। दूसरी ओर चांदी में औद्योगिक मांग रहने से इसमें तेजी बनी है।
ग्लोबल स्तर पर सिंगापुर में सोना 0.10 फीसदी गिरकर 1,284.20 डॉलर प्रति औंस रहा। अमेरिकन यूनियन से ब्रिटेन के बाहर निकलने के आकलन से भी बाजार लगातार प्रभावित हो रहा है। सोने की आठग्राम की गिन्नी का भाव 100 रुपये बढ़कर 23,100 रुपये प्रति पीस रहा। चांदी के 10 ग्राम के सिक्के के सैकड़ा का बिकवाल भाव 71,000 पर स्थिर रहा।