उत्तर प्रदेश

खूब लड़ी मर्दानी वह तो भारतीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी थी : योगी

-मुख्यमंत्री ने भारतीय महिला क्रिकेट खिलाड़ियों को दी विधानसभा में बधाई
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में नियम 110 के तहत महिला विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट में भारतीय महिला टीम के शानदार प्रदर्शन के लिए खिलाड़ियों तथा टीम सेलेक्शन कमेटी की चेयरपर्सन हेमलता काला को बधाई दी। उन्होंने कहा कि विश्व महिला कप में भारतीय बेटियों ने प्रारम्भिक मैच जीतकर फाइनल तक पहंची और विश्व भर के क्रिकेट प्रमियों का ध्यान आकर्षित किया। इन बेटियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है जिससे भारत के हर नागरिक का मस्तक शान से ऊचा हो गया है। उन्होंने कहा कि खूब लड़ी मर्दानी वह तो भारत क्रिकेट खिलाड़ी थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि सदन की ओर से पूरी भारतीय महिला क्रिकेट टीम, विशेषकर खिलाड़ी दीप्ति शर्मा और पूनम यादव को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार इन सभी खिलाड़ियों को प्रदेश में कार्यक्रम आयोजित करके सम्मानित भी करेगी।

मुख्यमंत्री ने बिहार में नीतीश कुमार की सरकार फिर से बनने पर बधाई दी उन्होने कहा कि बिहार में परिवर्तन हुआ है और जनता की चाहत पर हुआ है। यह परिवर्तन बिहार प्रदेश के लिए लाभकारी होगा और बिहार तेजी से विकास के पथ पर दौड़ेगा। केंद्र सरकार के सहयोग से इस राज्य का विकास होगा। योगी ने कहा कि इसका फायदा उत्तर प्रदेश को भी मिलेगा। अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने कहा कि यह दोनेा बधाई संदेश सम्बन्धित लोगों तक पहुंचा दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button