उत्तर प्रदेशलखनऊ

गंगा की सफाई का ढोंग कर रही केंद्र सरकार: आजम खान

azaलखनऊ: विकास योजनाओं में रोड़े अटकाए जा रहे हैं। खासतौर पर अल्पसंख्यक और नगर विकास विभाग के बजट में कटौती की जा रही है। आजम ने एक बयान में कहा कि केंद्र गंगा की सफाई का ढोंग कर रही है। गंगा एक्शन प्लान के नाम पर हो रहे घोटाले का पर्दाफाश किया जाएगा। केंद्र सरकार हमसे कहती है कि इतने हिस्से में गंगा की सफाई प्रदेश सरकार कराए। अब इतने-इतने से तो गंगा साफ नहीं होगी। गंगा साफ होगी तो पूरी होगी। महाराष्ट्र सरकार के मदरसों पर रोक लगाने संबंधी बयान पर उन्होंने कहा कि जिस तरह हिंदी और अंग्रेजी भाषा है, वैसे ही मदरसों में अरबी और उर्दू भाषा की शिक्षा दी जाती है। महाराष्ट्र सरकार यदि मदरसों पर रोक लगाती है तो यह गलत है। प्रदेश में ऐसा नहीं होने देंगे। यहां मदरसों को ग्रांट पर लिया जा रहा है। अब तक 60 फीसद मदरसे ग्रांट पर लिए जा चुके हैं। बोले, ईद पर किसी का दिल दुखाने की बात मत करो। अपमानजनक बात करने से दिल नहीं देश टूटते हैं।

 

Related Articles

Back to top button