स्वास्थ्य

गजब! मात्र 2 रुपए में सैनेटरी पैड और 25 रुपए में डिलीवरी किट


कुछ ऐसे नवीनतम आविष्कार हुए हैं, जिनकी वजह से महिलाओं की दशकों पुरानी समस्याओं का समाधान सरलतापूर्वक संभव हो सकता है।

समस्या

माहवारी में इंफेक्शन एवं अन्य बीमारियां

समाधान

सेफ्टी किट

रवांडा में कम से कम 18 फीसदी छात्राएं या कामकाजी महिलाएं हर साल करीब 35 दिनों तक स्कूल या दफ्तर नहीं जा पातीं, क्योंकि मंहगे सैनेटरी पैड्स खरीदना इनके बूते की बात नहीं। इन्हें असुरक्षित विकल्प अपनाने पड़ते हैं। इनके दर्द को समझा यहां की संस्था सस्टेनेबल हेल्थ एंटरप्राइज ने। हार्वर्ड बिजनेस स्कूल की ग्रेजुएट एवं संस्था की संस्थापक एलिजाबेथ स्कार्फ  ने केले के पेड़ के फाइबर्स से एक सस्ता सैनेटरी पैड बनाया है, जिसकी कीमत मात्र दो रुपए है।    

समस्या

सर्वाइकल कैंसर का बढ़ता प्रकोप

समाधान

विनेगर टेस्ट

अमरीका के बाल्टीमोर स्थित होपकिंस यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों के साथ मिलकर झपियेगो नामक एक गैर सरकारी संस्थान ने आसान मगर उपयोगी तकनीक ईजाद की है। जरा से प्रशिक्षण के बाद कोई भी इस डायग्नोस्टिक तकनीक की मदद से समय रहते सर्वाइकल कैंसर का पता लगा सकेगा। इस तरह इस रोग से होने वाली मृत्यु दर को घटा कर 33 फीसदी पर समेटा जा सकता है। इस तकनीक में सामान्य सिरके की मदद से बीमारी का पता लगाया जा सकेगा।

समस्या

घरेलू प्रसव में महिलाओं की मृत्यु

समाधान

सेफ्टी किट

प्रसव के दैरान महिलाओं की सबसे ज्यादा मृत्यु की मार झेलने वाले देश बांग्लादेश के एक समाजसेवी संगठन बी आर ए सी ने सुरक्षित घरेलू प्रसव के लिए मात्र 25 रुपए की कीमत वाला होम डिलीवरी किट बनाया है। कल्याणी नामक इस सेफ्टी किट में गॉज पट्टी, इंफेक्शन दूर करने वाला कार्बोलिक साबुन, एक स्टराइल प्लास्टिक शीट, सर्जिकल ब्लेड और धागे की गिट्टी दी गई है। इस किट के उपयोग से घरेलू प्रसव को काफी हद तक सुरक्षित बनाया जा सकता है।

 

Related Articles

Back to top button