दस्तक टाइम्स एजेंसी/नई दिल्ली : इयोलैब कार करीब 100 किमी प्रति लीटर का एवरेज देती है। कार में 1.0 लीटर का पेट्रोल इंजन है जो 76 पीएस की ऊर्जा उत्पन्न करता है। साथ ही इसमें 54 पीएस की इलेक्ट्रिक मोटर लगी है। कार इसमें लगी 6.7 किलोवाट लिथियम आयन बैटरी की बदौलत ही करीब 60 किमी का सफर तय कर सकती है।
पेट्रोल इंजन व इलेक्ट्रिक मोटर मिलकर 200 एनएम टॉर्क के साथ 141 बीएचपी की ताकत देते हैं। इसकी टॉप स्पीड 118.4 किलोमीटर प्रति घंटे की है। कार का कार्बन डाइऑक्साइड एमीसन सबसे कम 22 ग्राम प्रति किमी है।
इस कार में दो मोड है। पहला ‘वीकडे’ जिसमें कार के उत्सर्जन को ध्यान में रखा जाता है और दूसरा मोड है जिसमें ‘वीकेंड’ इसमें कार की दोनों यूनिटों को कम्बाइन कर मैक्सिमम पॉवर आउटपुट पर ध्यान रखा है। इस कार को बनाने में तीन पिलर, मैग्नीशियम की हल्की छत, एल्युमिनियम के दरवाजे और थर्मोप्लास्टिक बोनट का इस्तेमाल किया गया है। कार के वजन को कम करके करीब 995 किलो रखा गया है।