गठबंधन अपवित्र था, बड़े पैमाने पर खरीद-फरोख्त की खबरें थीं : राज्यपाल सत्यपाल
श्रीनगर : जम्मू कश्मीर में सरकार बनाने को लेकर चली उठापटक के बीच राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने विधानसभा को भंग कर दी है। विधानसभा भंग करने से पीडीपी, कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस नाराज लग रही है। विधानसभ भंग करने के फैसले पर राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने बयान दिया है। उनका कहना है कि ये गठबंधन अपवित्र था। कई दिनों से बड़े पैमाने पर खरीद-फरोख्त की खबरें आ रहीं थीं। उन्होंने आगे कहा कि मैं जब से राज्पाल बना हूं राज्य में किसी भी सरकार बनने के पक्ष में नहीं हूं। मैंने जनता के हक में फैसला लिया। किसी के साथ पक्षपात नहीं किया। मैं चाहूंगा कि चुनाव हो और एक चुनी हुई सरकार राज्य का फैसला करे। वहीँ भहाजपा ने जम्मू कश्मीर पर सियासी पारा चढ़ा हुआ है। इस बीच प्रदेशाध्यक्ष रवींद्र रैना ने पीडीपी, कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस पर हमला बोला है। उनका कहना है कि तीनों मिलकर षड्यंत्र रच रही थीं। उन्होंने राज्यपाल के विधानसभा भंग करने के फैसले का भी स्वागत किया। वहीं एक अहम बैठक होने पहले प्रदेशाध्यक्ष रवींद्र रैना ने जानकारी दी कि भाजपा ने आज अहम बैठक बुलाई है जिसमें सभी विधायक शामिल रहेंगे। भविष्य में क्या करना है उस पर फैसला लिया जाएगा। उनका ये भी कहना है कि हम चाहते हैं कि लोकसभा चुनावों के साथ जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव कराएं जाएं।