जीवनशैली

गणतंत्र दिवस स्पेशल: ऐसे बनाइए तिरंगा सलाद

गणतंत्र दिवस के खास मौके पर कई तरह की तिरंगी चीजें बनाई, खाई और खिलाईं जाती हैं. तो क्यों न आप भी कुछ पौष्टिक और हेल्दी बनाएं.

गणतंत्र दिवस स्पेशल: ऐसे बनाइए तिरंगा सलादएक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन, सलाद
  • कितने लोगों के लिए : 1 – 2
  • समय : 5 से 15 मिनट
  • मील टाइप : वेज

आवश्यक सामग्री

    • दो गाजर
    • एक मूली
    • एक खीरा
    • एक छोटा चम्मच भुना पिसा जीरा
    • एक छोटा चम्मच काली मिर्च पाउडर
    • आधा छोटा चम्मच काला नमक
    • आधे नींबू का रस

विधि

– सबसे गाजर और मूली को छीलकर धो लें और फिर इन्हें पतले-पतले लंबे टुकड़ों में काट लें.
– गाजर मूली के बाद खीरे को भी अच्छे से धोकर छिलके के साथ ही कां लें.
– अब एक बड़ी प्लेट में पहले गाजर, फिर मूली और आखिर में खीरे को एक के नीचे एक लंबाई में रखें.
– ऊपर से काला नमक, काली मिर्च पाउडर, भुना पिसा जीरा छिड़कें.
– इसके बाद नींबू का रस निचोड़ दें.

– तैयार है तिरंगा सलाद.

Related Articles

Back to top button