ज्ञान भंडार

गर्मी में दिखा बर्फीले इलाके जैसा नजारा, ऐसी है इस फोटो की सच्चाई

भिलाई/रायपुर. ये शिमला की बर्फ नहीं बल्कि फोम की परत है। इस फोम से बच्चे इतने प्रभावित हुए कि मस्ती में इसमें कूद पड़े। देखते ही देखते कई सारे बच्चे इसमें खेलने लगे। क्यों सड़क पर बिछी फोम की परत.
गर्मी में दिखा बर्फीले इलाके जैसा नजारा, ऐसी है इस फोटो की सच्चाई
 
-बच्चे मौज-मस्ती का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहते।
-भिलाई में राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा दिवस पर आयोजित जागरूकता प्रदर्शनी में देखने को मिली।
-फायरब्रिगेड कर्मी लोगों को आग से बचाव के तरीके बता रहे थे।
-इस दौरान पानी और फोम की ऐसी परत बनी कि बच्चों का मन मचल पड़ा और वे खेलने कूद पड़े।
 
नहीं मिलाया गया था केमिकल
-यह फोम कंबाइंड टेंडर रहता है यानी पानी-फोम और ड्राइ केमिकल एक साथ होते हैं। जहां जैसी जरूरत उसका इस्तेमाल कर आसानी से आग पर काबू पाया जाता है।
-इस फोम में कोई केमिकल नहीं मिलाया गया था।

Related Articles

Back to top button