स्पोर्ट्स

गले की चोट के बावजूद पहला एशेज टेस्ट खेलेंगे वॉर्नर

ब्रिसबेन| आस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर गले की चोट के बावजूद इंग्लैंड के खिलाफ कल से शुरू हो रहा पहला टेस्ट खेलेंगे. उपकप्तान वार्नर को इस सप्ताह अभ्यास के दौरान कैच लपकते हुए गर्दन में चोट लगी थी. आस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने हालांकि कहा कि उनकी स्थिति में सुधार आया है.

गले की चोट के बावजूद पहला एशेज टेस्ट खेलेंगे वॉर्नर

उन्होंने कहा ,‘‘ वह आत्मविश्वास से ओतप्रोत है और खेलने को तत्पर भी. चोट लगना खेल का हिस्सा है. उसकी हालत में सुधार आया है और उम्मीद है कि मैच के समय तक वह शत प्रतिशत फिट हो जायेगा.’’

इससे पहले आस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन ने कहा था कि आगामी एशेज श्रृंखला में उनकी टीम इंग्लैंड के क्रिकेटरों के कैरियर खत्म कर देगी. लियोन ने पिछली बार बायें हाथ के गेंदबाज मिशेल जानसन के स्पैल का जिक्र किया जिन्होंने 37 विकेट लिये थे. आस्ट्रेलिया ने वह श्रृंखला 5 . 0 से जीती थी.

उन्होंने कहा ,‘‘ पिछली बार जो रूट को आखिरी टेस्ट से बाहर कर दिया गया था. इस बार भी हमारा इरादा कुछ ऐसा ही है.’’ उन्होंने कहा ,‘‘ इंग्लैंड के क्रिकेटरों को हमने कई जख्म दिये हैं. अब हमारे पास दो गेंदबाज ऐसे हैं जो 150 किलोमीटर की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं. उम्मीद है कि हम इस बार कुछ कैरियर खत्म करेंगे. पिछली बार मैने ऐसा नहीं किया था लेकिन मिशेल ने किया था.’’

Related Articles

Back to top button