स्पोर्ट्स

गांगुली बोले डरबन वनडे में अजिंक्य रहाणे की पारी विराट कोहली जितनी ही बेहतर

साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के पहले वनडे में शानदार शतकीय पारी खेलने वाले इंडिया के कैप्टन विराट कोहली की काफी तारीफ हो रही है लेकिन पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली का मानना है कि अजिंक्य रहाणे का इस जीत में योगदान कम नहीं था। कैप्टन कोहली ने इस मैच में 112 रन की पारी खेली और भारत ने यह मैच 6 विकेट से अपने नाम किया। कोहली और रहाणे (79) ने दूसरे विकेट के लिए 189 रन की अहम साझेदारी की।गांगुली बोले डरबन वनडे में अजिंक्य रहाणे की पारी विराट कोहली जितनी ही बेहतर

टेस्ट सीरीज के शुरुआती 2 मैचों से बाहर रहे रहाणे ने 86 गेंदों पर 5 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 79 रन बनाए। गांगुली ने टाइम्स ऑफ इंडिया के लिए अपने कॉलम में लिखा, ‘यह देखकर बेहद खुश हूं कि अजिंक्य रहाणे और भुवनेश्वर कुमार ने एक बार फिर खुद को साबित किया। दोनों ही टीम इंडिया के लिए काफी अहम योगदान दे रहे हैं।’ 

गांगुली ने लिखा, ‘रहाणे का प्रदर्शन कोई चौंकाने वाला नहीं था क्योंकि वह बेहतरीन क्रिकेटर हैं। एक बल्लेबाज के तौर पर प्रतिभा के अलावा उन्हें अपने कप्तान से यह सीखने की जरूरत है कि किस तरह 50 को शतक में बदला जाए। शायद साथ में डिनर करने से बात बन सकती है! पहले वनडे में उनकी 79 रन की पारी विराट की पारी के बराबर अहम थी लेकिन अंतर सिर्फ इतना था कि विराट जब एक बार सेट हो जाते हैं तो शतक से कम ही चूकते हैं।’

पूर्व भारतीय कप्तान ने तीसरे टेस्ट में शानदार प्रदर्शन के लिए टीम इंडिया की तारीफ की। उन्होंने लिखा, ‘साउथ अफ्रीका में पिछले 10 दिन विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया के लिए अच्छे रहे। भारतीय टीम जैसे-जैसे विदेशी सरजमीं पर समय बिता रही है, उतनी बेहतर होती जा रही है।’ 

गांगुली ने तीसरे टेस्ट में खेल जारी रखने के फैसले का समर्थन करते हुए लिखा, ‘मैच रेफरी ने वॉन्डरर्स में खेल जारी रखने का फैसला किया। अगर यह नहीं होता तो टीम इंडिया के लिए सहीं नहीं होता जिसने अद्भुत खेल दिखाया। डीन एल्गर का विशेष तौर पर जिक्र करूंगा जिन्होंने कमाल की पारी खेली। इस पारी को वह जीवन भर याद रखना चाहेंगे।’ 

Related Articles

Back to top button