ज्ञान भंडार

गांधी जयंती स्पेशल: जिन्ना ने कहे थे गांधी जी के लिए ये शब्द…

महात्मा गांधी का जन्म 2 अक्टूबर, 1869, को गुजरात के पोरबंदर में हुआ था। गांधी जयंती के इस अवसर पर जानते है उनके जीवन से जुड़ी कुछ कही और अनकही बातें… mahatma-gandhi-560d19f0edb84_g
ब्रिटेन के इतिहासकार जैड एड्मस शेड्स ने महात्मा गांधी के सेक्स जीवन पर किताब जारी की। इस किताब का नाम है, गांधी: नेकेड एंबिशन। लेखक के मुताबिक गांधीजी की सेक्स लाइफ कठोर प्रयोगों से भरी रही। mahatma-gandhi-560d1b7d0396e_g

गांधी जी के लिए मोहम्मद अली जिन्ना ने अपने शोक संदेश में कहा, ‘वो हिंदू समुदाय के महानतम लोगों में से एक थे’। mahatma-gandhi-560d200b786fc_g

 

जब गांधीजी प्रार्थना सभा में जा रहे थे तब नाथूराम गोडसे गांधीजी के सामने आया और उन्हें तीन गोलियां मारी दी। जिसके बाद गांधीजी के मुंह से निकला था ‘राम…रा…म’। mahatma-gandhi-560d20dbb1279_g

गांधी जी के 4 बेटे और 13 पोते-पोतियां हैं। इनके पोते-पोतियां और उनके वंशज आज 6 देशों में रह रहे हैं। mahatma-gandhi-560d210138efc_g

गांधी जी स्कूल जाने में कच्चे थे। कक्षा में उनकी उपस्थिति बहुत कम रहती थी। तीसरी कक्षा में वे 238 दिनों में 110 दिन ही स्कूल गए। कम उपस्थिति के कारण उन्हें एक साल रिपीट करना पड़ा था। mahatma-gandhi-560d215ec5b52_g

 

 

 

Related Articles

Back to top button