ज्ञान भंडार
गांधी जयंती स्पेशल: जिन्ना ने कहे थे गांधी जी के लिए ये शब्द…
महात्मा गांधी का जन्म 2 अक्टूबर, 1869, को गुजरात के पोरबंदर में हुआ था। गांधी जयंती के इस अवसर पर जानते है उनके जीवन से जुड़ी कुछ कही और अनकही बातें…
ब्रिटेन के इतिहासकार जैड एड्मस शेड्स ने महात्मा गांधी के सेक्स जीवन पर किताब जारी की। इस किताब का नाम है, गांधी: नेकेड एंबिशन। लेखक के मुताबिक गांधीजी की सेक्स लाइफ कठोर प्रयोगों से भरी रही।
गांधी जी के लिए मोहम्मद अली जिन्ना ने अपने शोक संदेश में कहा, ‘वो हिंदू समुदाय के महानतम लोगों में से एक थे’।
जब गांधीजी प्रार्थना सभा में जा रहे थे तब नाथूराम गोडसे गांधीजी के सामने आया और उन्हें तीन गोलियां मारी दी। जिसके बाद गांधीजी के मुंह से निकला था ‘राम…रा…म’।
गांधी जी के 4 बेटे और 13 पोते-पोतियां हैं। इनके पोते-पोतियां और उनके वंशज आज 6 देशों में रह रहे हैं।