गाजियाबाद । नई दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद स्थित एक अपार्टमेंट के बेसमेंट में शुक्रवार को आग लगने से छह कारें भस्म हो गईं। अधिकारियों ने बताया है कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि इंदिरापुरम इलाके में स्थित एटीएस अपार्टमेंट के बेसमेंट में 2 बजे दिन के आसपास आग लग गई और वहां खड़ी छह कारें बुरी तरह जल गईं। गाजियाबाद के मुख्य अग्निशमन अधिकारी ए. पी. सिंह ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह बिजली की शार्ट सर्किट का मामला नजर आ रहा है जिससे आग लगी होगी। उन्होंने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए नोएडा साहिबाबाद और गाजियाबाद से 16 अग्निशमन की गाड़ियां पहुंचीं जिन्हें आग पर काबू पाने में छह घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी। पुलिए अधिकारी राशिद अली ने कहा ‘‘पुलिस को इस संबंध में शिकायत मिलने का इंतजार है। कोई भी निजी शिकायत अभी तक नहीं की गई है पुलिस अपनी तरफ से ही कानूनी कार्रवाई शुरू करेगी।’’