राजनीति

गायकवाड़ रहस्य से पर्दा उठा रहे हैं क्या?

शिवसेना सांसद रविंद्र गायकवाड़ पर लगाया बैन सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया ने हटा लिया, जिससे उत्साहित गायकवाड़ पत्रकारों के सामने एक बार फिर दोहराया कि गलती एयरइंडिया के अधिकारी की थी और उससे माफी मांगने का सवाल ही नहीं उठता है। इसके साथ ही गायकवाड़ ने मानों रहस्य से पर्दा ही उठा दिया हो।

दरअसल उन्होंने इस पर हैरानी जताई कि आखिर किसने उनके नाम से सात बार एयरलाइंस में टिकट बुक कराई। रहस्योद्घाटन करते हुए उन्होंने यह भी बता दिया कि एयरइंडिया का अधिकारी जिससे झगड़ा हुआ था वह तो पागल है क्योंकि उस पर पहले से ही आठ मामले झगड़े के चल रहे हैं। वह इसी तरह सबसे भिड़ता रहता है। अगर यह रहस्य गायकवाड़ को पहले मालूम चल जाता तो शायद वो खुद विमान में यात्रा नहीं करते, आखिर वो किसी हीरो से कम थोड़े ही हैं, जिन पर सभी की निगाह टिक जाती है।

Related Articles

Back to top button