गायिका रितु पाठक को खट्टा लगा अनामिका के ‘इश्क दा अचार’
मुम्बई : पिछले कुछ सालों से आइटम सॉन्ग ही फिल्म की यूएसपी बनते आए हैं और अगर किसी फिल्म को एक धमाकेदार आइटम सॉन्ग भी मिल जाए, तो समझो कि बॉक्स ऑफिस पर ब्लास्ट होने वाला है लेकिन विडंबना यही है कि पिछले दो-तीन सालों में प्रदर्शित किसी भी आइटम डांस ने फायर पैदा नहीं किया। सिर्फ पुराने हिट गीतों का नए अंदाज़ में री-क्रिएशन कर दर्शकों को भ्रमित किया जा रहा है, लेकिन अब इंतज़ार खत्म समझो। जलेबी बाई फेम गायिका रितु पाठक की धमाकेदार प्रेजेंस होने जा रही है क्योंकि गीतकार अनामिका गौड़ ने अपनी कलम से इश्क का ऐसा अचार बनाया है जो रितु पाठक को गीत गाते ही खट्टा लगने लगा और इसी खटास का मज़ा लेने वाले हैं वे करोड़ों श्रोता, जिन्होंने अब तक रितु पाठक की जलेबी की मिठास का ही स्वाद लिया है।
जी हां, इश्क दा अचार बड़ा खट्टा-खट्टा होंदा है वो आइटम सॉन्ग है जिसे गाने के लिए रितु पाठक ने लंबा इंतज़ार किया है। मीठे के बाद अब कुछ खट्टा भी हो जाए। अब तक कई आइटम सॉन्ग रिजेक्ट कर चुकी रितु पाठक के पास जैसे ही इस गीत का ऑफर आया, तो गायिका को लगने लगा कि अव वक्त आ गया है जलवा दिखाने का और फिर गीतकार अनामिका के साथ उनकी ऐसी जुगलबंदी नज़र आई कि गीत तैयार करने वालों की पूरी टीम हैरान हो गई। सिनेमाई इतिहास में ऐसा पहली बार होने जा रहा है जब किसी आइटम सॉन्ग को गाने वाली गायिका का गीत भी फीमेल लिरिक्स राइटर ने लिखा हो। फिल्म ‘40 प्लस’ से बतौर गीतकार डेब्यू करने वाली गीतकार अनामिका को विश्वास नहीं था कि 40 की उम्र में ही उन्हें निर्माता-निर्देशक राजिंदर वर्मा के यशबाबू एंटरटेन्मेंट की फिल्म ‘40 प्लस’ का गीत लिखने का मौका मिलेगा। इसे हम कुदरत का करिश्मा कहें या रितु पाठक की तकदीर, जिन्हें कुदरत ने सही समय पर एक ऐसा आइटम गीत गाने का मौका दिया है, जो उन्हें उनका सुनहरा अतीत लौटा सकता है और इस गीत की तारीफ खुद रितु पाठक ने यह कहकर की है कि अब जाकर मुझे मेरा मनपसंद गीत गाने का मौका मिला है।