स्पोर्ट्स
गावस्कर बोले- ‘टीम सिलेक्शन आता नहीं, कप्तान कोहली और कोच शास्त्री से क्या फायदा मिल रहा’

टीम इंडिया की पर्थ टेस्ट में आॅस्ट्रेलिया के हाथों 146 रन की शिकस्त के बाद पूर्व महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री की भूमिका पर सवाल खड़े किए हैं। 69 वर्षीय गावस्कर का मानना है कि लगातार टीम में बदलाव से टीम इंडिया को नुकसान हो रहा है।
मीडिया से बातचीत में गावस्कर ने कहा कि खराब टीम चयन के कारण टीम इंडिया को पर्थ टेस्ट में शिकस्त झेलनी पड़ी। उन्होंने कहा, हम दक्षिण अफ्रीकी दौरे से देखते आए हैं कि चयन में बदलाव से हार झेलनी पड़ी। इससे टीम को नुकसान हुआ क्योंकि उसे शिकस्त झेलनी पड़ी जबकि अगर टीम चयन अच्छा होता तो वह टेस्ट जीत सकती थी।

गावस्कर ने जोर देकर कहा कि अगर टीम इंडिया अगले दो टेस्ट हारती है तो बीसीसीआई को सख्त होकर कार्रवाई करनी चाहिए। लिटिल मास्टर ने कहा, प्रबंधन को टीम संयोजन पर ध्यान देना चाहिए। अगर टीम इंडिया अगले दो टेस्ट जीत जाती है तो अच्छी बात है, लेकिन अगर इस आॅस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ, जिसमें स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर जैसे दिग्गज खिलाड़ी नहीं हैं, उनसे टीम इंडिया हारती है तो फिर चयनकर्ताओं को सोचने की जरूरत है।
गावस्कर ने आगे कहा, फिर चयनकर्ताओं को ध्यान देना होगा कि क्या वाकई इस कप्तान, कोच और सपोर्ट स्टाफ का टीम इंडिया को फायदा मिल रहा है। प्रबंधन को इन पक्षों पर भी गौर करना होगा। सुनील गावस्कर के बयान से समझ आ रहा है कि वह टीम इंडिया के प्रदर्शन से खुश नहीं हैं।
वैसे, यह पहला मौका नहीं है जब गावस्कर ने कोहली या शास्त्री के लिए कड़े शब्दों का प्रयोग न किया हो। इससे पहले एडिलेड की पहली पारी में भारतीय बल्लेबाज फ्लॉप हुए थे तब भी गावस्कर ने अपनी नाराजगी जाहिर की थी। गावस्कर ने तब कहा था, ‘सीनियर बल्लेबाजों को ऐसा करते देखना हैरानीभरा लगा। शीर्ष क्रम के बल्लेबाज ऑफ स्टंप के बाहर जाती गेंदों को छेड़ रहे हैं और विरोधी टीम को अपने विकेट सौंपकर लौट रहे हैं। भारतीय बल्लेबाजों ने उन गेंदों को छेड़ने की कोशिश की, जिसे वह आराम से छोड़ सकते थे। केएल राहुल इस मामले में अपवाद जरूर हो सकते हैं, लेकिन अन्य बल्लेबाजों ने खराब शॉट खेलकर अपने विकेट गंवाए।’