मनोरंजन

गिन्नी के लिए ससुर से भीड़ गए थे कपिल, कई पापड़ बेलने के बाद इसकी मदद से हो रही है शादी

बॉलीवुड में दीपिका-प्रियंका के बाद अब कॉमेडियन कपिल शर्मा भी जल्द शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। कपिल गिन्नी चतरथ संग जालंधर में 12 दिसंबर को सात फेरे लेंगे।
बता दें कि 10 दिसंबर को जागरण होगा जिसके बाद चूड़ा सेरेमनी, मेहंदी, कॉकटेल पार्टी और शादी का आयोजन होगा। जबकि 14 दिसंबर को अमृतसर में कपिल-गिन्नी शाही रिसेप्शन देंगे।
कपिल अपनी लव-स्टोरी का जिक्र करते हुए कहते हैं कि गिन्नी को पाने के लिए उन्हें कई पापड़ बेलने पड़े थे। जब वह गिन्नी के घर शादी का प्रस्ताव लेकर गए लेकिन गिन्नी के पिता ने उनका शादी का ऑफर ठुकरा दिया।
बता दें कि कपिल और गिन्नी की मुलाकात कॉलेज ऑडिशन के दौरान हुई थी। कपिल एक कॉलेज में ऑडिशन लेने गए थे जहां पर गिन्नी की अदाकारी से वह बहुत इम्प्रेस हुए थे।
इसके बाद उन्होंने गिन्नी को सेलेक्ट कर लिया और हमारी दोस्ती हो गई। कपिल आगे कहते हैं कि गिन्नी मेरे लिए खाना लाने लगी लेकिन मुझे इस बात का अंदाजा बिल्कुल भी नहीं था कि वह मुझे पसंद करने लगी है।

मेरे दोस्तों ने मुझे बताया कि वह मुझे पसंद करने लगी है। मुझे यह बात पता लगी जिसके बाद मैं मुंबई अपनी किस्मत आजमाने आ गया। लेकिन रिजेक्ट हो गया। इससे निराश होकर मैने गिन्नी से अपना नाता तोड़ दिया। जिसके बाद मैने वहां पर कई कॉमेडी के शोज किए और सफलता हासिल की।
कपिल आगे कहते हैं कि मुझे अहसास हुआ कि मेरे स्ट्रगल के दिनों में गिन्नी ने मेरी सहायता की। वही मेरे लिए सही जीवन साथी साबित हो सकती हैं। बात में गिन्नी ने पिता को कपिल अपने लिए सही जीवन साथी करार दिया।
गिन्नी कपिल की तारीफ करते हुए कहती हैं कि कपिल से बेहतर मुझे कोई और नहीं मिल सकता। दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि कपिल की शादी में बॉलीवुड की कई हस्तियां शरीक हो सकती हैं। कपिल ने अमिताभ बच्चन को खास न्योता दिया है।

Related Articles

Back to top button