मनोरंजन
गिन्नी चतरथ संग 7 फेरे लेने से पहले कपिल शर्मा ने लिया बड़ा फैसला, मेहमान भी रह गए हैरान

मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा व गिन्नी चतरथ की शादी की तमाम रस्मों के लिए निजी सुरक्षा कंपनी को ठेका दिया गया है, जिनके निजी बाउंसरों ने मैदान संभाल लिया है। सूत्रों की मानें तो शादी पर आने वाले 5 मेहमानों के पर एक सुरक्षा कर्मी तैनात किया जाएगा। यानि की शादी में जितने मेहमान शामिल होंगे, उन सभी पर नजर रखने के लिए भारी संख्या में सुरक्षा कर्मी भी शादी में मौजूद रहेंगे।
शादी में शामिल होने वाले मेहमानों की सुरक्षा के लिए ही नहीं बल्कि इसलिए भी किया गया है कि शादी में कोई भी कपिल व गिन्नी को परेशान न कर सके। कोई मेहमान शादी में किसी भी तरह की सेल्फी, फोटो और वीडियो न बना सके। अगर कोई मेहमान ऐसा करता है तो सुरक्षा कर्मी मोबाइल छीनकर डाटा डिलीट करने में एक भी क्षण नहीं लगाएंगे।
दो मुख्य गलियों में बाउंसरों को किया गया तैनात
शादी के लिए गिन्नी के गुरु नानक नगर, जालंधर स्थित घर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। यहां दो मुख्य गलियों को 13 दिन पहले ही बाउंसरों ने सील कर दिया है। गिन्नी के घर के बाहर खड़े सुरक्षा कर्मी घर आने-जाने वालों पर नजर रख रहे हैं। वहीं दो मुख्य गलियों में किसी भी वाहन की एंट्री बंद कर दी गई है। किसी भी अंजान आदमी को घर जाने की अनुमति नहीं है। यहां तक कि घर में की जा रही सजावट को भी गुप्त ढंग से कराया जा रहा है व किसी को भी घर की तस्वीरें लेने से रोका जा रहा है। गिन्नी का जालंधर स्थित घर ही नहीं, बल्कि जिस जगह पर इन दोनों की शादी होनी है, उस जगह पर भी सुरक्षा के भारी बंदोबस्त हैं।
शादी के लिए गिन्नी के गुरु नानक नगर, जालंधर स्थित घर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। यहां दो मुख्य गलियों को 13 दिन पहले ही बाउंसरों ने सील कर दिया है। गिन्नी के घर के बाहर खड़े सुरक्षा कर्मी घर आने-जाने वालों पर नजर रख रहे हैं। वहीं दो मुख्य गलियों में किसी भी वाहन की एंट्री बंद कर दी गई है। किसी भी अंजान आदमी को घर जाने की अनुमति नहीं है। यहां तक कि घर में की जा रही सजावट को भी गुप्त ढंग से कराया जा रहा है व किसी को भी घर की तस्वीरें लेने से रोका जा रहा है। गिन्नी का जालंधर स्थित घर ही नहीं, बल्कि जिस जगह पर इन दोनों की शादी होनी है, उस जगह पर भी सुरक्षा के भारी बंदोबस्त हैं।
बाउंसरों का काम आसपास पब्लिक न फटके
गिन्नी व उसका परिवार भी कहीं आ-जा रहा है तो उसके साथ भी प्राइवेट सुरक्षा कर्मी साथ आ-जा रहे हैं। किसी भी तरह की रस्म सुरक्षा के घेरे में कराई जा रही है। गिन्नी के घर दो मुख्य गलियां जाती हैं, जिनमें कई कोठियां हैं और वहां कोठी मालिकों को खासी परेशानी हो रही है। अगर कोई कोठी मालिक अपना वाहन ले जाना चाहता है तो बाउंसरों को पूरा परिचय देकर ही गली में दाखिला मिलता है। पता चला है कि गिन्नी की शादी के लिए बाउंसरों की लंबी चौड़ी फौज को लाखों रुपये में हॉयर किया गया है, जिनका काम सिर्फ पब्लिक को पास फटकने नहीं देने का है।
गिन्नी व उसका परिवार भी कहीं आ-जा रहा है तो उसके साथ भी प्राइवेट सुरक्षा कर्मी साथ आ-जा रहे हैं। किसी भी तरह की रस्म सुरक्षा के घेरे में कराई जा रही है। गिन्नी के घर दो मुख्य गलियां जाती हैं, जिनमें कई कोठियां हैं और वहां कोठी मालिकों को खासी परेशानी हो रही है। अगर कोई कोठी मालिक अपना वाहन ले जाना चाहता है तो बाउंसरों को पूरा परिचय देकर ही गली में दाखिला मिलता है। पता चला है कि गिन्नी की शादी के लिए बाउंसरों की लंबी चौड़ी फौज को लाखों रुपये में हॉयर किया गया है, जिनका काम सिर्फ पब्लिक को पास फटकने नहीं देने का है।
कोई भी मार्ग बिना परमिशन नहीं कर सकते सील: डीसीपी
डीसीपी कानून व्यवस्था परमबीर सिंह परमार का कहना है कि जालंधर कमिश्नरी पुलिस है और यहां कोई भी मार्ग बिना परमिशन के सील नहीं किया जा सकता है। अगर मार्ग बिना परमिशन के सील किए गए हैं तो केस दर्ज किया जाएगा।
डीसीपी कानून व्यवस्था परमबीर सिंह परमार का कहना है कि जालंधर कमिश्नरी पुलिस है और यहां कोई भी मार्ग बिना परमिशन के सील नहीं किया जा सकता है। अगर मार्ग बिना परमिशन के सील किए गए हैं तो केस दर्ज किया जाएगा।