गुजरात : कांडला बंदरगाह के पास मेथेनॉल की टंकी में लगी आग, चार की मौत
गुजरात के कच्छ जिले में कांडला बंदरगाह के पास एक निजी कंपनी की मेथेनॉल भंडारण की एक टंकी में आग लग जाने से सोमवार को चार व्यक्तियों की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक कच्छ जिले के गांधीधाम से लगभग 16 किलोमीटर दूर स्थित एम/एस आईएमसी टर्मिनल का एक कर्मचारी और तीन श्रमिक भंडारण टंकी की छत पर चढ़ कर नियमित निरीक्षण कर रहे थे तभी विस्फोट के साथ टंकी की छत उड़ गई।
कच्छ (पूर्वी) के पुलिस अधीक्षक परीक्षित राठौड़ ने बताया कि आग दोपहर में लगी। आग पर काबू पाने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि आग बुझाने के काम में कई दमकल वाहन और बड़ी संख्या में दमकलकर्मी लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि सभी चारों मृतकों के शव घटनास्थल से बरामद कर लिए गए हैं और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे जा रहे हैं। मृतक कर्मी की पहचान संजय वाघ के रूप में की गई है तथा तीनों श्रमिकों की पहचान संजय साहू, दर्शन राय और ओमप्रकाश रेगर के रूप में हुई है।