गुजरात की तर्ज पर हुआ मुजफ्फरनगर दंगा : प्रमोद तिवारी
लखनऊ (दस्तक ब्यूरो)। उत्तर प्रदेश से राज्यसभा सदस्य चुने गए वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि मुजफ्फरनगर का दंगा गुजरात के पैटर्न पर कराया गया। उन्होंने कहा कि दंगों के पीछे भाजपा का हाथ है। तिवारी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि नरेंद्र मोदी देश को गुजरात बना देना चाहते हैं। गुजरात की तरह मुजफ्फरनगर में भी सीडी बांटी गई और अफवाहें फैलाई गईं। उन्होंने कहा कि उनके राज्यसभा के चुनाव में सभी दलों ने संसदीय परंपरा का निर्वाह किया। इसलिए वह सभी दलों का आभार व्यक्त करते हैं। तिवारी ने बताया कि उन्होंने रामपुर खास की जनता से राय ली थी कि क्या उन्हें राज्यसभा में जाना चाहिए उनके क्षेत्र की जनता ने उन्हें कहा कि वे राज्यसभा जाएं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश और रामपुर खास के विकास के लिए वह हर संभव प्रयास करते रहेंगे। रामपुर खास से अपने उत्तराधिकारी के बाबत पूछे जाने पर तिवारी ने कहा कि पार्टी नेतृत्व जिस किसी को टिकट देगा उसे जिताया जाएगा। उल्लेखनीय है कि रामपुर खास से प्रमाद तिवारी की बेटी आराधना मिश्रा टिकट की दावेदार हैं। आराधना काफी पहले से रामपुर खास में राजनीतिक रूप से सक्रिय हैं और पार्टी की ब्लाक प्रमुख भी हैं। प्रमाद तिवारी ने बुधवार को विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। वह रामपुर खास विधानसभा क्षेत्र से नौंवी बार विधायक चुने गए थे।