फीचर्डराजनीतिराष्ट्रीय

गुजरात के नतीजे से खिला बीजेपी का चेहरा, मोदी ने दिखाया विक्ट्री साइन

नई दिल्ली। गुजरात चुनाव में कांग्रेस की ओर से कांटे की टक्कर के बाद आखिर बीजेपी ने राहत की सांस ली. शुरुआती रुझान में कांग्रेस, बीजेपी से आगे निकल गई थी, लेकिन समय बीतने के साथ ही बीजेपी ने दोबारा बढ़त हासिल कर ली. रुझानों में बीजेपी के आगे निकलते ही बीजेपी नेताओं की तरफ से खुशी का इजहार शुरू हो गया. गुजरात के नतीजे से खिला बीजेपी का चेहरा, मोदी ने दिखाया विक्ट्री साइन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद जाते समय गुजरात चुनाव परिणामों पर विक्ट्री साइन दिखाकर जीत का दम भरा. मोदी संसद की कार्यवाही में हिस्सा लेने जा रहे थे और इसी दौरान कार से उतरकर उन्होंने मीडिया की तरफ हाथ हिलाया फिर विक्ट्री साइन दिखाया. गुजरात में मतगणना के दौरान संसद की कार्यवाही भी आज चल रही है. वहीं,  बीजेपी नेता और गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भी फैसले पर खुशी जताई. उन्होंने कहा कि गुजरात की जीत पीएम मोदी के कामकाज पर जनता की मुहर है.

प्रतिष्ठ की लड़ाई

इस चुनाव को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए प्रतिष्ठा की लड़ाई के तौर पर देखा जा रहा है और कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व के लिए परीक्षा के रूप में. इस परीक्षा में राहुल पास तो नहीं हुए लेकिन काफी हद तक खरे जरूर साबित हुए हैं. वहीं, जीत का श्रेय मोदी को दिया जा सकता है जिन्होंने ताबड़तोड़ दौरे कर बीजेपी को बढ़त दिलाने में पूरी जान लगा दी.

गुजरात में 182 विधानसभा सीटें हैं और बहुमत का जादुई आंकड़ा 92 है. वर्ष 2012 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 115 सीटें जीती थी जबकि कांग्रेस ने 61 सीटों पर जीत दर्ज की थी और अन्य को 6 सीटें मिली थीं. 2012 के वोट फीसद की बात करें तो बीजेपी को 48%, कांग्रेस को 39% और अन्य को 13 फीसदी वोट मिले थे.

Related Articles

Back to top button